कतई बर्दाश्त नहीं होगा भ्रष्टाचार : त्रिवेंद्र
जब मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं के कही अपने दिल की बात
भ्रष्टाचारियों पर फैसले छाती पर पत्थर रखकर ले रहा हूँ
देहरादून : मुख्यमंत्री श्री रावत ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य की जनता ने भारी बहुमत देकर एक स्थिर सरकार का चयन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिये यदि कठोर निर्णय भी लेने पड़े तो लिये जाऐंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सबका साथ-सबका विकास को आधार बनाकर कार्य किया जाएगा।
राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त शासन हमारा संकल्प है। कैंट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में सीएम रावत ने अब तक लिये अपने निर्णय को लेकर यह बात कही।
जीएमएस रोड स्थित एक फार्म हाउस में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि मैं बाहर से चाहे जैसा लगूं पर अंदर से बहुत कोमल हूं, लेकिन गलत भी बर्दाश्त नहीं होगा।
प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना और विकास करना ही हमारा ध्येय है। उन्होंने एनएच 74 भूमि अधिग्रहण प्रकरण में छह पीसीएस अधिकारियों को सस्पेंड करने का उदाहरण दिया
सीएम ने कहा कि हमने इस मामले में शीर्ष अधिकारियों को बुलाया, बहुत सोचा और फिर रात एक बजे इस नतीजे पर पहुंचे कि ये अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं।
इसलिए रात को ही फाइल पर साइन कर छह अधिकारियों निलंबित कर दिया। संभवत: त्रिवेंद्र ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह महज चर्चा में आने को जल्दबाजी में कोई फैसले नहीं लेंगे।
समारोह में विधायक हरबंस कपूर, विनय गोयल, उमेश अग्रवाल, राजेश रावत, दिनेश रावत, उदय सिंह पुंडीर, सचिनगुप्ता ,नीलू कपूर , हिमांशु गोगिया, हरीश कोहली, रमेश काला, अनीता मल्होत्रा, मीरा कठैत आदि शामिल रहे।