COVID -19UTTARAKHAND
लॉकडाउन तोड़ने का मामलाः कहां गायब हो गए विधायक त्रिपाठी के गनर सहित चार लोग
यूपी के बिजनौर में मात्र सात लोगों की गिरफ्तारी से उठा सवाल
यूपी में गिरफ्तार होने वालों में देहरादून नंबर वाली गाड़ी का मालिक, दो गनर और एक अन्य शख्स नहीं
अपर मुख्य सचिव की पैरवी वाले पत्र में शामिल थे दो गनर के नाम
पुलिस ने तलाश करने की कोशिश नहीं की इन लोगों को
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। लॉकडाउन में यूपी के विधायक के साथ उत्तराखंड में सैर सपाटा करने दो गनर सहित चार लोग कहां गायब हो गए। मुनिकी रेती में 11 लोगों की गिरफ्तारी की गई। यहां से निजी मुचलके पर छूटकर यूपी में प्रवेश करने पर बिजनौर जिला में सात लोग गिरफ्तार हुए। सवाल उठता है कि विधायक त्रिपाठी की टोली में शामिल चार लोग कहां गायब हो गए। इनके साथ वो उत्तराखंड के देहरादून नंबर वाली गाड़ी भी गायब है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम का सहारा लेकर उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव ने यूपी के विधायक त्रिपाठी और उनके दस साथियों को पहाड़ की सैर कराने में भरपूर मदद की। उन्होंने न केवल देहरादून जिला प्रशासन को तीन गाड़ियों में 11 लोगों को सैर कराने की परमिशन देने की पैरवी की, वहीं रुद्रप्रयाग, चमोली और पौड़ृी के जिलाधिकारी आवश्यक कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया।
अपर मुख्य सचिव ने जिन लोगों को लॉकडाउन के दौरान बदरीनाथ, केदारनाथ की यात्रा कराने के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिए थे, उनमें यूपी के विधायक अमनमणि त्रिपाठी, जय प्रकाश तिवारी, माया शंकर सिंह, मनीष कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, रितेश यादव, उमेश चौबे, ओम प्रकाश यादव, अजय यादव (गनर), श्री प्रकाश पासवान (गनर) तथा विनय सिंह शामिल हैं। जिन तीन गाड़ियों के नंबर दिए गए थे, उनमें दो उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्रेशन वाली हैं और एक का रजिस्ट्रेशन उत्तराखंड के देहरादून में हुआ है।