UTTARAKHAND

जब लड़की ने ही कर डाला वीडियो वायरल!

देहरादून : दुनियाभर में लाखों लोग रोजाना अपने फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफार्म पर वीडियो शेयर करते हैं। इनमें से कुछ वीडियो इतने पसंद किए जाते हैं कि वो इंटरनेट पर छा जाते हैं। ऐसे ही वीडियो वायरल वीडियो कहलाते हैें।  ऐसा ही एक वीडियो राजधानी देहरादून में एक लड़की की सहेली ने बनाया और कर  दिया  उसको वायरल , अब लड़की कहती है यह सब गलत फहमी में हुआ है।

[mom_video type=”youtube” id=”T0mLBc6btHs” width=”600″ height=”400″]

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »