UTTARAKHAND

COVID -19 : उत्तराखंड में नौवें सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे अधिक, संख्या पहुंची 91

नौवें सप्ताह में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 21 मामले मिले

16 मई को राज्य में एक्टिव केसों की संख्या अभी तक सबसे ज्यादा 36 है

राज्य में सोशल डिस्टेंस और अन्य उपायों का पूरी सजगता से पालन करना होगा

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड में नौवां सप्ताह कोरोना संक्रमण के लिहाज से सुखद नहीं कहा जा सकता। इस सप्ताह कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा रहे। वहीं 16 मई को राज्य में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या सबसे अधिक 36 है। हालांकि 16 मई के अपराह्न दो बजे के बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखंड में अभी तक जांचें गए सैंपलों में  कोरोना संक्रमण के मामले 0.79 फीसदी हैं। वहीं शनिवार देर सायं तक यह संख्या 91 तक जा पहुंची है। 
शनिवार को उत्तराखंड में छह और नये मामले मिले, जिनमें चार देहरादून और दो मामले ऊधम सिंह नगर जिला से हैं। पिछले तीन दिन में 14 मई से 16 मई तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 16 नये मामले सामने आए हैं। शनिवार को जारी दो बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 88 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 51 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्य में 36 एक्टिव केस हैं।
सामाजिक चिंतक अनूप नौटियाल बताते हैं कि कोरोना संक्रमण के नौवें सप्ताह (10 मई से 16 मई) में राज्य में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 21 केस मिले। इसके अलावा अपराह्न दो बजे के बुलेटिन के अनुसार 16 मई को राज्य में एक्टिव केसों की संख्या सबसे ज्यादा 36 है। इससे पहले 18 और 19 अप्रैल को राज्य में 33 एक्टिव केस थे।

नौवें सप्ताह में अन्य सप्ताह की तुलना में राज्य में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 21 मामले मिले। जबकि तीसरे सप्ताह में 16, चौथे सप्ताह में 13 तथा सातवें सप्ताह में 11 मामले सामने आए थे। नौवें सप्ताह की यह रिपोर्ट अपराह्न दो बजे के बुलेटिन के आधार पर है।
सप्ताह वार आकलन के आधार पर नौवां सप्ताह कोरोना संक्रमण के लिहाज से सुखद नहीं रहा। आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण से बचने के ज्यादा से ज्यादा ऐहतियात बरतने की आवश्यकता है। सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य आवश्यक उपायों का पूरी सजगता से पालन करना होगा। हाल ही उत्तराखंड में अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों के आने से भी राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। हाल ही में मिल रही रिपोर्टों में कोरोना संक्रमित लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री है। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »