नौवें सप्ताह में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 21 मामले मिले
16 मई को राज्य में एक्टिव केसों की संख्या अभी तक सबसे ज्यादा 36 है
राज्य में सोशल डिस्टेंस और अन्य उपायों का पूरी सजगता से पालन करना होगा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड में नौवां सप्ताह कोरोना संक्रमण के लिहाज से सुखद नहीं कहा जा सकता। इस सप्ताह कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा रहे। वहीं 16 मई को राज्य में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या सबसे अधिक 36 है। हालांकि 16 मई के अपराह्न दो बजे के बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखंड में अभी तक जांचें गए सैंपलों में कोरोना संक्रमण के मामले 0.79 फीसदी हैं। वहीं शनिवार देर सायं तक यह संख्या 91 तक जा पहुंची है।
शनिवार को उत्तराखंड में छह और नये मामले मिले, जिनमें चार देहरादून और दो मामले ऊधम सिंह नगर जिला से हैं। पिछले तीन दिन में 14 मई से 16 मई तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 16 नये मामले सामने आए हैं। शनिवार को जारी दो बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 88 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 51 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्य में 36 एक्टिव केस हैं।
सामाजिक चिंतक अनूप नौटियाल बताते हैं कि कोरोना संक्रमण के नौवें सप्ताह (10 मई से 16 मई) में राज्य में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 21 केस मिले। इसके अलावा अपराह्न दो बजे के बुलेटिन के अनुसार 16 मई को राज्य में एक्टिव केसों की संख्या सबसे ज्यादा 36 है। इससे पहले 18 और 19 अप्रैल को राज्य में 33 एक्टिव केस थे।
#Uttarakhand #Corona Weekly Analysis
Apart from the highest cases in the 9th week of 10/5-16/5, we have today also touched "Peak of Active Cases". Based on 2 PM, 16/5 bulletin, state has 36 active cases. Earlier high points were a month ago on 18/4 and 19/4 with 33 active cases.
— Anoop Nautiyal (@Anoopnautiyal1) May 16, 2020
Contents
नौवें सप्ताह में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 21 मामले मिले16 मई को राज्य में एक्टिव केसों की संख्या अभी तक सबसे ज्यादा 36 हैराज्य में सोशल डिस्टेंस और अन्य उपायों का पूरी सजगता से पालन करना होगादेवभूमि मीडिया ब्यूरोदेहरादून। उत्तराखंड में नौवां सप्ताह कोरोना संक्रमण के लिहाज से सुखद नहीं कहा जा सकता। इस सप्ताह कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा रहे। वहीं 16 मई को राज्य में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या सबसे अधिक 36 है। हालांकि 16 मई के अपराह्न दो बजे के बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखंड में अभी तक जांचें गए सैंपलों में कोरोना संक्रमण के मामले 0.79 फीसदी हैं। वहीं शनिवार देर सायं तक यह संख्या 91 तक जा पहुंची है। शनिवार को उत्तराखंड में छह और नये मामले मिले, जिनमें चार देहरादून और दो मामले ऊधम सिंह नगर जिला से हैं। पिछले तीन दिन में 14 मई से 16 मई तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 16 नये मामले सामने आए हैं। शनिवार को जारी दो बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 88 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 51 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्य में 36 एक्टिव केस हैं।सामाजिक चिंतक अनूप नौटियाल बताते हैं कि कोरोना संक्रमण के नौवें सप्ताह (10 मई से 16 मई) में राज्य में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 21 केस मिले। इसके अलावा अपराह्न दो बजे के बुलेटिन के अनुसार 16 मई को राज्य में एक्टिव केसों की संख्या सबसे ज्यादा 36 है। इससे पहले 18 और 19 अप्रैल को राज्य में 33 एक्टिव केस थे।नौवें सप्ताह में अन्य सप्ताह की तुलना में राज्य में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 21 मामले मिले। जबकि तीसरे सप्ताह में 16, चौथे सप्ताह में 13 तथा सातवें सप्ताह में 11 मामले सामने आए थे। नौवें सप्ताह की यह रिपोर्ट अपराह्न दो बजे के बुलेटिन के आधार पर है।सप्ताह वार आकलन के आधार पर नौवां सप्ताह कोरोना संक्रमण के लिहाज से सुखद नहीं रहा। आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण से बचने के ज्यादा से ज्यादा ऐहतियात बरतने की आवश्यकता है। सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य आवश्यक उपायों का पूरी सजगता से पालन करना होगा। हाल ही उत्तराखंड में अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों के आने से भी राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। हाल ही में मिल रही रिपोर्टों में कोरोना संक्रमित लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री है।