उत्तराखंड में बदला मौसम, बारिश ने फिर कराया ठंड का अहसास, येलो अलर्ट जारी
Weather changed in Uttarakhand, rain again felt cold, yellow alert issued
मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए देहरादून. हरिद्वार. नैनीताल. टिहरी. पौड़ी. अल्मोड़ा तथा उधमसिंह नगर जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने के साथ तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है।
अपडेट : प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट जारी, जानें कैसे करें चेक.?
मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान राज्य के सभी जनपदों में हल्की वर्षा होने की संभावना है मौसम विभाग में सुबह 6:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक मौसम पूर्वानुमान में यह बात कही इस बीच पिछले 24 घंटे में मसूरी में 20 .मोहकमपुर में 10 .करनपुर में 9 यूटीयू में 8.5 असरौरी में 8. यूकोस्ट में 7 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई।।
बड़ी ख़बर उत्तराखंड: कांग्रेस ने जारी की ज़िला अध्यक्षों की लिस्ट, देखें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
इस बीच कुछ दिनों तक धूप खिलने के बाद गुरुवार की शाम एक बार फिर झमाझम बारिश से पारा लुढ़क गया। आज राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी और बारिश का अनुमान है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने भविष्यवाणी की है कि शुक्रवार को जिलों में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने/ओलों के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में 3,500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई पर स्थित अलग-अलग स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना के संबंध में चेतावनी (वॉच) भी जारी की है। इसके अलावा, देहरादून और नैनीताल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि आज देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तेज़ हवाएँ (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है।
आपकी अनंतिम राज्य राजधानी देहरादून में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। देहरादून में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: लगभग 24 डिग्री सेल्सियस और 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।