UTTARAKHANDweather

Weather Alert: इन राज्य के 7 जिलों में 4 दिन बारिश का अलर्ट

देहरादून : उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए 7 जिलों में भारी बारिश की आशंका का पूर्वानुमान जारी किया गया है मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कुमाऊं मंडल के जिलों में ज्यादा बारिश का अनुमान जताया गया है जिसमें देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चमोली, चंपावत के इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने कहा कि पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं मैदानी इलाकों में भी कुछ जगह बारिश के आसार हैं।

नेशनल हाईवे के पास SBI के ATM को काटने की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, इस गैंग को पकड़ा

उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के जनपदों में बारिश का दौर जारी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में आज भी कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं।

जबकि, प्रदेश के अन्य इलाकों में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कुमाऊं क्षेत्र के कुछ इलाकों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, छह जुलाई तक प्रदेशभर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से सड़क और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं।

नालों-नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है। उन्होंने हिदायत दी है, बारिश के दौरान नदी-नालों के आस-पास जाने से बचें और मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करें।

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 4 और 5 जुलाई राज्य के देहरादून टिहरी पौड़ी नैनीताल बागेश्वर और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।

शेष जनपदों में गरज चमक के काटने से मध्यम बारिश हो सकती है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 6 जुलाई को भी इन जनपदों में बारिश का दौर जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »