CHAMPAWATUttarakhand

उत्तराखंड : यहां जंगल से घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला

उत्तराखंड : यहां जंगल से घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला 

चंपावत : प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रो मे मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएँ कम होने का नाम नही ले रही हैं। इसी घटना से सम्बंधित एक और मामला प्रकाश मे आया है। जहाँ जंगल से घास लेने गयी महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना डाला। घटना बूम वन रेंज के सूखीढांग वन क्षेत्र की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व वन विभाग की टीमो ने मौके पर पहुँच कर महीला के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।

Weather Update : आज इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी, अब तक 8 स्टेट हाईवे 97 सड़कें बंद

रविवार की सुबह लगभग सुबह दस बजे चंद्रावती देवी(45) पत्नी प्रकाश चंद्र शर्मा, ग्राम धूरा, गजार, पोस्ट सूखीढांग जिला चम्पावत निवासी,जंगल से अपने पालतू मवेशियों के लिए घाँस लेने गयी थी।वहीं घात लगाये बैठे गुलदार ने चन्द्रावती देवी पर हमला कर मार डाला।

वनविभाग व पुलिस को सूचना मिली की ग्राम धूरा के गजार गांव में एक महिला को गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। जिसके बाद एसडीओ वन विभाग, रेंजर बूम गुलजार हुसैन, चल्थी पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कोरंगा, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र बिष्ट के अलावा अन्य वन कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और महिला के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।

वही घटना के बाद इलाके मे दहशत का माहौल बना हुआ। ग्रामीणो ने वन विभाग से आदमखोर तेन्दुए को पकड़ने की गुहार लगायी है।

Related Articles

Back to top button
Translate »