NATIONALUTTARAKHAND

उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर भारी से भारी वर्षा का अलर्ट

मौसम के पूर्वानुमान और चेतावनी को लोगों तक पहुंचाने के सिस्टम को मजबूत बनाने पर जोर

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिलाधिकारियों को लिखे पत्रों में तीन से लेकर सात जुलाई तक राज्य में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा, भारी से बहुत भारी वर्षा तथा आंधी तूफान के साथ आकाशी बिजली गिरने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। प्राधिकरण ने इसके लिए गाइडलाइन जारी की है। 

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का पत्र पढ़ने के लिए क्लिक करें

वहीं  मानसून के दौरान राज्यों में आकाशीय बिजली एवं आंधी तूफान की चेतावनी के संबंध में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्यों के आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग पर बैठक की। 
बैठक में एनडीएमए के सदस्य ले.जनरल(रि.) सय्यद अता हसनैन, राजेंद्र सिंह, कमल किशोर ने सभी राज्यों से आकाशीय बिजली एवं आंधी तूफान को लेकर तैयारी की जानकारी ली। बैठक में उत्तराखंड से प्रभारी सचिव एसए मुरुगेसन, निदेशक डॉ. पीयूष रौतेला, राहुल जुगरान शामिल हुए। 
बैठक में प्राधिकरण ने सभी राज्यों को कम समय में बेहतर तरीके से जनसमुदाय तक मौसम के पूर्वानुमान, चेतावनी और सलाह को पहुंचाने को कहा। जागरूकता के माध्यम से आकाशीय बिजली एवं आंधी तूफान के संबंध में लोगों को सूचना देने को कहा गया। पूर्वानुमान तथा वार्निंग सिस्टम की मजबूती पर जोर दिया गया। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »