UTTARAKHAND

हम भाजपा की ”जैड” टीम हैं : विजय बहुगुणा

सत्ता में आने पर भाजपा अपने घोषणा पत्र को 100 दिन में लागू करके दिखाएगी

देहरादून । पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता विजय बहुगुणा ने यहां कांग्रेस के चार वरिष्ठ  नेताओं को भाजपा में शामिल करवाते हुये कहा कि हरीश  रावत घवराये हुये हैं इसलिये पहाड से उतर आये हैं। उन्होंने कहा कि हरीश रावत दोनों सीटो से चुनाव हारेंगे। बहुगुणा ने घोषणा की कि भाजपा अपने घोषणा पत्र को 100 दिन में लागू करके दिखाएगी।

एक सवाल के जवाब में बहुगुणा ने कहा कि हम भाजपा की ”बी टीम” नहीं, अलबत्ता ”जैड” टीम हैं और एक कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। उन्होने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी विधान सभा चुनाव में स्पष्ठ बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। बहुगुणा ने कहा कि मोदी सरकार ने उत्तराखंड के विकास के लिये तीव्र गति से काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने  कहा कि सडको का जाल बिछाने के लिये केन्द्र सरकार ने 12 हजार करोड की योजना बनाई है, जबकि हरीश रावत इसकी भी आलोचना कर रहें हैं।

कांग्रेस के प्रदेश  सचिव हाजी दिलशाद अहमद कुरेशी  को भाजपा मे शामिल कराते हुये बहुगुणा ने दावा किया कि कल उनकी सितारगंज मे होने बाली रैली बडी तादाद में मुसलमान शामिल होंगे, जो यह भ्रम तोड देंगे कि मुसलमान भाजपा के साथ नहीं हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुये उन्होंने  कहा कि उनके नेतृत्व में एनडीए सरकार ने काले धन पर जोरदार प्रहार किया है जिसकी सारे विश्व  मे सराहना हो रही है। लेकिन कांग्रेस आलोचना कर रही है। उन्होंने कहा कि कालाधन बडी मात्रा में बैंको में आया है जो देश के विकास कार्यों  में लगेगा।

एक सवाल के जबाव मे बहुगुणा ने कहा कि कांग्रेस से जो लोग भाजपा  में सामिल हुये वे मंत्री और विधायक थे, उनका कांग्रेस से टिकट पक्का था, वे उत्तराखण्ड और राज्य  के विकास के लिये भाजपा  में शामिल हुये जबकि कांग्रेस भाजपा का रिजैक्टेड माल ले रही है। उन्होंने कहा कि जिन्हे भाजपा ने टिकट नही दिया, उन्हे हरीश  रावत ने कांग्रेस का टिकट थमा दिया। बहुगुणा ने कहा कि 2012 के चुनाव में चौधरी विरेन्द्र सिंह, विजय बहुगुणा, यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत कांग्रेस के चेहरे थे, जो सब भाजपा  में ड्डाामिल हो चुके हैं, उन्होने कहा कि प्रदेश  में कांग्रेस खत्म हो चुकी है अब सिर्फ हरीश  कांग्रेस बची है जो चुनाव में निपट जायेगी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »