CAPITAL

अब मालूम पड़ा कि चोर इतना शोर क्यो मचा रहे हैं : मुख्यमंत्री

  • जांच में आये सारे कोड वर्ड एक ही परिवार की तरफ है इशारा
  • कांग्रेस के समय में जो भी समझौते हुए वह हुए दलालों के माध्यम से
  • कांग्रेस का इतिहास घोटालो का इतिहास
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून । मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हाल में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड में जो खुलासे हुए है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस राफेल पर इतना शोर क्यो मचा रही थी। इसके कारण क्या है?
अगस्ता वीआईपी हैलीकप्टर घोटाले में इटली की कोर्ट ने स्पष्ट रूप से यह खुलासा किया है कि अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में तत्कालीन सरकार के नेता तथा कुछ अन्य लोग सम्मिलित थे। मिस्टर क्रिश्रयन मिशेल जिन्हें अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के तहत गिरफ्तार कर भारत लाया गया उन्होंने भी तमाम तरह के तथ्य कोर्ट के सामने पेश किये है। उन तथ्यों में जो कोड वर्ड इस्तमाल किये गये हैै उनसे यह साक्षात स्पष्ट हो रहा है कि यह कोड वर्ड तत्कालीन  कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के लिये इस्तमाल किये गये है। इसके अलावा मिशेल ने पूछताछ में ‘‘सन ऑफ़ इटेलियन लेडी‘‘, ‘‘आर‘‘, ‘‘बिग मैन‘‘ और ‘‘पार्टी लीडर‘‘ जैसे कोर्ड वर्ड का जिक्र किया है। यह सारे कोड वर्ड एक ही परिवार के तरफ इशारा करते हैं। आज इनकी चोरी पकड़ी जा रही है, ये इशारा करते है कि इन्होंने देश को कैसे लूटा। कांग्रेस की बौखलाहट से अब मालूम पड़ा कि चोर इतना शोर क्यो मचा रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि यह मामला जब इटली की कोर्ट में उठा तो  इटली की कोर्ट द्वारा जो दस्तावेज तत्कालीन केन्द्र सरकार से मांगे गये थे, उनको उपलब्ध कराना तो दूर सोनिया व मनमोहन की सरकार ने उन दस्तावेजों से जुड़े तथ्य भी छुपाने का प्रयास किया। लेकिन जब 2014 के बाद श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने तभी से उनकी सरकार ने इस मामले में सच्चाई लाने के प्रयास करने लगी और आज यह प्रयास सफल हुआ है। जिससे 125 करोड़ रुपये का जो घोटाला अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी विमान में हुआ ये सामने आया। तो इस तरह इस मामले जो एक शंका थी वह आज सच्चाई बन के हम सब के सामने आ गई है।
उन्होंने कहा इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस के समय में जो भी समझौते हुए वह दलालों के माध्यम से हुए। दलालों के माध्यम से इसलिये ताकि हर समझोते में दलाली ली जा सके। लेकिन यह पहलू का एक छोटा पक्ष है, बड़ा पक्ष यह है कि यह मामला रक्षा सौदे एवं देश की सुरक्षा जैसे अति संवेदनशील जैसे मुद्दो से जुड़ा था। तत्कालिन सरकार ने दलाली के चक्कर में देश की सुरक्षा से जुड़े मसलो पर ध्यान नही दिया। कांग्रेस ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया। कांग्रेस का इतिहास घोटालो का इतिहास रहा है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »