Uttarakhand

नए साल पर तीन दिन तक बरसेंगे मेघा, बढ़ेगी ठण्ड

  • कल दिन के समय मौसम साफ रहेगा लेकिन शाम से बादल और वर्षा !

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून । प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड अभी भी बरकरार है। अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में तापमान शून्य से नीचे है. वहीं अन्य क्षेत्रों का पारा भी सामान्य से काफी नीचे है। इसी बीच मौसम विभाग ने नये साल में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है। विभाग की मानें तो प्रदेश के कई हिस्सों में एक से तीन जनवरी तक हल्की बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार एक जनवरी को दिन के समय मौसम साफ रहेगा लेकिन शाम से बादल छाने लगेगा। इसके बाद हल्की बारिश की भी संभावना है। तीन जनवरी तक अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश होगी। वहीं अन्य इलाकों में बादल छाये रहेंगे।

 उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में बढ़ती ठंड ने लोगों को घरों में कैद कर रखा है, वहीं रही सही कसर पाले और कोहरे ने पूरी कर दी है। रात के वक्त पहाड़ी इलाकों में जमकर पाला गिर रहा और मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहता है। प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे गिरने की वजह से पानी भी जमने लगा है। हरिद्वार में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ रही है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »