नए साल पर तीन दिन तक बरसेंगे मेघा, बढ़ेगी ठण्ड
- कल दिन के समय मौसम साफ रहेगा लेकिन शाम से बादल और वर्षा !
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड अभी भी बरकरार है। अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में तापमान शून्य से नीचे है. वहीं अन्य क्षेत्रों का पारा भी सामान्य से काफी नीचे है। इसी बीच मौसम विभाग ने नये साल में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है। विभाग की मानें तो प्रदेश के कई हिस्सों में एक से तीन जनवरी तक हल्की बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार एक जनवरी को दिन के समय मौसम साफ रहेगा लेकिन शाम से बादल छाने लगेगा। इसके बाद हल्की बारिश की भी संभावना है। तीन जनवरी तक अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश होगी। वहीं अन्य इलाकों में बादल छाये रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में बढ़ती ठंड ने लोगों को घरों में कैद कर रखा है, वहीं रही सही कसर पाले और कोहरे ने पूरी कर दी है। रात के वक्त पहाड़ी इलाकों में जमकर पाला गिर रहा और मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहता है। प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे गिरने की वजह से पानी भी जमने लगा है। हरिद्वार में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ रही है।