NATIONAL

Waqf Board : वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लाने की तैयारी में सरकार, संसद में 5 अगस्त को हो सकता है बिल पेश…

Waqf Board : वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लाने की तैयारी में सरकार, संसद में 5 अगस्त को हो सकता है बिल पेश

जल्द ही मोदी सरकार एक और महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रही है। यह निर्णय वक्फ बोर्डों के अधिकारों पर नियंत्रण स्थापित करने से संबंधित होगा।

केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड के अधिकारों को कम करने के लिए बिल लाने वाली है। सरकार 5 अगस्त को संसद में वक्फ एक्ट में संशोधन से संबंधित बिल को प्रस्तुत कर सकती है जिसमें वक्फ बोर्ड के अधिकारों को कम किए जाने का प्रस्ताव है। केंद्र में जब यूपीए की सरकार थी तो वक्फ बोर्ड के अधिकारों बढ़ाया गया था।

संसद में मोदी सरकार वक्फ बोर्ड पर एक बिल ला सकती है। केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड के अधिकारों में कटौती करने के लिए बिल ला सकती है। सरकार के मुताबिक वक्फ बोर्ड का जो मौजूदा कानून है उसमे संशोधन किया जाएगा। बिल में वक्फ बोर्ड के अधिकारों में कटौती करने का प्रस्ताव किया गया है।

किसी संपत्ति पर अगर बोर्ड दावा करता है तो पहले उस संपत्ति का अनिवार्य रूप से सत्यापन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »