UTTARAKHAND

लिनचोली भीमबली क्षेत्र में चल रहे सर्च ऑपरेशन को एसडीआरएफ ने गौरीकुंड से भी किया शुरू, इतने यात्रियों को किया सकुशल रेस्क्यू…

उत्तराखंड : पूर्व में लिनचोली भीमबली क्षेत्र में चल रहे सर्च ऑपरेशन को एसडीआरएफ ने गौरीकुंड से भी किया शुरू

सेनानायक, एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में एसडीआरएफ का सर्च एवं रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि पूर्व में लिनचोली, भीमबली क्षेत्र में सर्च अभियान जारी था, अब इसे गौरीकुंड से भी शुरू कर दिया गया है। उनके निर्देश पर SDRF डॉग स्क्वायड भी मौके के लिए रवाना हो चुका है। आज गौरीकुंड क्षेत्र एवं लिनचोली क्षेत्र में एसडीआरएफ की 03 टीमों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

 

➡️ एसडीआरएफ टीम ने सेटेलाइट फोन के माध्यम से बताया गया कि 2,00 यात्रियों को लैंचोली से भीमबली सकुशल पहुंचाया गया है, रेस्क्यू कार्य जारी है।

➡️ गौरीकुंड में इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी की एक सब टीम सर्च का कार्य कर रही है।

➡️ घटनास्थल मुनकटिया पर इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के नेतृत्व में एक अन्य सब टीम कार्यरत है। अब तक 150 यात्रियों का रेस्क्यू किया जा चुका है।

➡️ लिनचोली में SI प्रेम सिंह के नेतृत्व में एक सब टीम के द्वारा लगातार सर्च अभियान जारी है।

➡️ श्री केदारनाथ से चौमासी होते हुए कालीमठ 114 यात्रियों को सकुशल पहुंच दिया गया है, इसके अतिरिक्त गौरीकुंड तोशी त्रिजुगीनारायण मार्ग पर फंसे 11 लोगों को भी सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। इनमें से 09 लोग स्थानीय लोगों की मदद से जबकि 02 लोगों को एसडीआरएफ की टीम के द्वारा विषम परिस्थितियों में रेस्क्यू कर लिया गया है।

➡️ इसी ट्रैक पर 04 अन्य लोगों के फंसने की जगह पर एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की टीम रवाना है।

Related Articles

Back to top button
Translate »