DEHRADUNUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : दूसरे उम्मीदवार की जगह परीक्षा देने वाला मुन्ना भाई चढ़ा दून पुलिस के हत्थे

“दूसरे उम्मीदवार की जगह परीक्षा देने वाला मुन्ना भाई चढ़ा दून पुलिस के हत्थे”

देहरादून : 03/08/2024 को CBSE द्वारा जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर की परीक्षा का आयोजन किया गया था, उक्त परीक्षा हेतु क्लेमेंटाउन क्षेत्र में बनाये गए परीक्षा केन्द्र आर्मी पब्लिक स्कूल में द्वितीय पाली में आयोजित की जा रही परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी रिंकू पुत्र विनोद के स्थान पर एक अन्य व्यक्ति संदीप कुमार पुत्र विजेंद्र निवासी 428 गांव पटिया देवा सोनीपत हरियाणा परीक्षा देते हुए पकड़ा गया,

जो बायोमेट्रिक उपस्थित से मिलान न होने पर पकड में आया, जिसके विरुद्ध आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल थाना क्लेमेंटाउन में मुकदमा अपराध संख्या-99/2024 धारा 318(4),319(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त :- संदीप कुमार पुत्र विजेंद्र,

निवासी :- 428 गांव पटिया देवा, सोनीपत, हरियाणा

 

 

Related Articles

Back to top button
Translate »