EDUCATIONPOLITICSUTTARAKHAND

उत्तराखंड के लिए समाज सेवा करना चाहती है। विधानसभा अध्यक्ष ।

विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की।अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि कर्मचारियों की हीलाहवाली अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को हिदायत दी कि कार्यप्रणाली दुरुस्त कर अपनी जिम्मेदारी को समझें।

साथ ही उन्होने सचिवालय के कार्मिकों की कार्यप्रणाली को समझने के लिए स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने बैठक कर प्रत्येक अधिकारी से कार्य की रिपोर्ट मांगी। इसके अलावा अनुभाग अधिकारियों से उनके अनुभाग से संबंधित कार्यों की जानकारी ली। तथा निजी सचिवों से समितियों की बैठकों के बारे में पूछा।

इसके लिए सभापतियों को पत्र लिख कर अवगत कराने के निर्देश दिए। जल्द ही सभी समितियों के सभापतियों के साथ एक सामूहिक बैठक की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को आपसी सामंजस्य बना कर कार्य करने की हिदायत दी।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह राजनीति से ऊपर उठकर उत्तराखंड के लिए समाज सेवा करना चाहती हैं। विधानसभा में व्यवस्थाओं को ठीक करना उनकी प्राथमिकता है।

 

तो विधानसभा में ई ऑफिस, ई-विधानसभा, ई लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी।इस अवसर पर प्रभारी सचिव हेम पंत, उप सचिव नरेंद्र रावत, अनु सचिव मनोज कुमार, अनु सचिव हरीश चौहान, अनु सचिव नीरज गौड़, प्रमुख निजी सचिव अजय अग्रवाल, वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव राजेंद्र चौधरी, भुवन मिश्रा, दिनेश राणा, अनुभाग अधिकारी विशाल शर्मा, हीरा सिंह, शशि, आरती, ऊषा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button
Translate »