UTTARAKHAND
प्रतापनगर टिहरी के लोगों का जल्द खत्म होने वाला है इंतजार
डोबराचांठी पुल बनकर लगभग तैयार
440 मीटर लंबा डोबराचांठी पुल भारत का सबसे लम्बा मोटरेबल सिंगल लेन झूला पुल
पुल की लागत लगभग 150 करोङ रूपए
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
“ डोबराचांठी पुल प्रतापनगर और थौलधार के लिए लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
पुल के निर्माण के लिए एकमुश्त राशि जारी की गई। इंजीनियरों को समय पर कामशपूराकरने के निर्देश दिए गए। यह जल्द ही आवागमन के लिए खुल जाएगा। “
त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री उत्तराखंड