RUDRAPRAYAG

हेलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंचने वाले यात्रियों अब को नहीं होंगे बाबा केदार के वीआईपी दर्शन

जो यात्री पहले केदार पहुंचेगा, वही पहले करेगा बाबा के दर्शन
सभी यात्रियों को बाबा के दर्शनों को लगना होगा लाइन में

रुद्रप्रयाग । केदारनाथ में हेलीकाप्टर सेवाओं को अनुमति मिल चुकी है। अभी तक नौ हवाई कपंनियां केदारनाथ के लिये उड़ाने भर रही हैं। अब हेली सेवा से भी देश-विदेश के तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं, लेकिन इस बार हेली सेवा से केदारनाथ पहुंच रहे यात्रियों को वीआईपी दर्शन नहीं कराये जा रहे हैं। हेली से पहुंचने वाले यात्रियों को भी लाइन में लगकर बाबा केदार के दर्शन करने पड़ रहे हैं। ऐसे में यात्रियों के बीच एक अच्छा संदेश बाबा केदार की यात्रा को लेकर जा रहा है।

तीन मई से शुरू हुई बाबा केदार की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों का जमावड़ा लगा हुआ है। सभी यात्रा पड़ाव यात्रियों से भरे पड़े हैं। एक सप्ताह के भीतर 45 हजार से अधिक तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। अब डीजीसीए ने केदारनाथ के लिये हेली सेवाओं को भी अनुमति दे दी है। हेली सेवाओं के शुरू होने से यात्रियों की भीड़ भी बढ़ने लगे हैं। पैदल चलने मे असमर्थ यात्री हेली सेवा के जरिये बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं। जगह-जगह हेलीपैडों पर यात्रियों की भीड़ है।

इस बार हेली सेवा से केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को बाबा केदार के वीआईपी दर्शन नहीं होंगे। हेलीकाप्टर से पहुंचने वाले यात्री भी लाइन में लगर बाबा के दर्शन करेंगें। पिछले वर्ष देखा गया था कि जो तीर्थ यात्री 18 किमी की पैदल यात्रा करके केदारनाथ पहुंचते थे, उन्हें लाइन में लगकर घंटों तक बाबा केदार के दर्शन करने का इंतजार करना पड़ता था और जो यात्री हेली सेवा से केदारनाथ पहुंचते थे, उन्हें पहुंचते ही बाबा के वीआईपी दर्शन होते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। हेली सेवा से पहुंचने वाले यात्रियों को भी लाइन में लगकर बाबा के दर्शन करने होंगे।

पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि सभी यात्रियों को लाइन में लगकर बाबा केदार के दर्शन करने होंगे। केदारनाथ पहुंचने वाला हरेक यात्री एक समान है। जो यात्री पहले केदारनाथ पहुंचेगा, वही बाबा केदार के पहले दर्शन करेगा।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »