RUDRAPRAYAG

एक सप्ताह में साढ़े 54 हजार से ज्यादा तीर्थ यात्री कर चुके हैं बाबा के दर्शन

पुलिस ने परिजनों से बिछडे बच्चे को मिलाया
मित्र पुलिस की कार्यप्रणाली से तीर्थयात्रियों में खुशी
एक सप्ताह में ही यात्रा का आंकड़ा पचास हजार के पार

गुप्तकाशी  । केदारनाथ यात्रा में पुलिस अहम भूमिका अदा कर रही है। यात्रा में बुजुर्ग तीर्थयात्रियों की मदद के लिए पुलिस व एसडीआरफ के जवान तत्परता से कार्य कर रहे हैं। वहीं किसी यात्री के बिछड़ने पर शीघ्र उसे अपने परिजनों से मिलवाया जा रहा है। ऐसे में तीर्थयात्रियों में पुलिस की कार्यप्रणाली से खुशी देखने को मिल रही है।
केदार यात्रा में पुलिस की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहती है। हर वर्ष पुलिस महकमा तत्परता से यात्रा में तैनात रहता है। इस बार भी पुलिस प्रशासन की ओर से यात्रियों की हरसंभव मदद की जा रही है। उन्हें कोई भी परेशानी होने पर कार्रवाई की जा रही है, जिससे तीर्थयात्री भी मित्र पुलिस की कार्यप्रणाली से खुश नजर आ रही है।

दरअसल, केदारनाथ यात्रा पर आये गोपाल शर्मा निवासी शास्त्री नगर राजस्थान का 13 वर्षीय पुत्र विष्णु अपने दादा-दादी से बिछड़ गया था, इसकी सूचना परिजनों ने थाना सोनप्रयाग को दी। जिस पर थाना सोनप्रयाग पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए काफी ढूंढ खोज के बाद बिछडे हुए बालक विष्णु को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

यात्रा के दौरान पुलिस कार्मिको द्वारा किये गये कार्य की परिजनों व अन्य यात्रियों ने सराहना की। पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने बताया कि यात्रा ड्यूटी में तैनात पुलिस कार्मिकों द्वारा सभी यात्रियों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। पुलिस यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे तत्पर है। एसडीआरएफ और पुलिस के जवान यात्रियों की पूरी मदद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केदारनाथ, गौरीकुंड, रामबाड़ा, सीतापुर, सोनप्रयाग, फाटा में दोपहर बाद मौसम खराब हो रहा है। ऐसे में पुलिस की ओर से यात्रियों को दो बजे बाद केदारनाथ के लिए नहीं भेजा जा रहा है। जबकि जो यात्री केदारनाथ से दोपहर बाद नीचे आ रहे हैं, उनके साथ पुलिस और एसडीआरफ के जवान हर समय तैनात हैं। यात्रियों को कोई भी परेशानी होने पर, तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर मिल रही सुविधाओं से तीर्थ यात्रियों में खुशी देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ यात्रा ने एक सप्ताह में ही पचास हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। तीन मई को भगवान केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले गये थे और अब तक 54 हजार 639 यात्री बाबा के दरबार में मत्था टेक चुके है। यात्रा से जहां मंदिर समिति की आय में इजाफा हो रहा है, वहीं स्थानीय व्यापारियों का रोजगार भी पटरी पर आने लगा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार पांच लाख से अधिक तीर्थयात्री बाबा के दरबार में पहुचेंगे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »