STATES

स्वरोजगार योजना में कम उपलब्धि पर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारियों के जवाब तलब

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारियों के स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश

होम स्टे योजना में शतप्रतिशत उपलब्धि के लिए व्यक्तिगत प्रयास करने के निर्देश

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने अपर सचिव पर्यटन को कम उपलब्धि वाले क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारियों के स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की।

सचिवालय सभागार में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने सभी मुख्य विकास अधिकारियों को होम स्टे योजना में शतप्रतिशत उपलब्धि के लिए व्यक्तिगत प्रयास करने के निर्देश दिए। मालूम हो कि इस योजना में 214 आवेदन पत्रों में से 82 आवेदन पत्र स्वीकृत हुए तथा 97 आवेदन पत्र निरस्त और 35 आवेदन पत्र लम्बित हैं। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने वार्षिक लक्ष्य 300 को कम बताया।

बैठक में सरकार से प्रायोजित ऋण योजनाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टलों के सम्बन्ध में विभागवार समीक्षा की गई। एजीएम आरके पंत ने बताया कि स्पेशल कम्पोनेंट प्लान, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के पोर्टल बन गए हैं। दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे तथा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के लिए विभाग ने 20 फरवरी को ऑनलाइन पोर्टल के लाइव डेमो की कार्यशाला की थी।

मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में नये स्वयं सहायता समूह की स्वीकृति एवं समूहों के नवीनीकरण पर संतोष व्यक्त किया। सम्बन्धित पोर्टल में निरस्तीकरण के कारण का नया कालम बनाने के निर्देश दिए, ताकि सम्बन्धित विभाग कारण का निस्तारण कर सके। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान अपर सचिव आवास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि वर्तमान में योजना में 2888 पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा चुका है तथा सुदूर क्षेत्रों में शिविर लगाकर मार्च तक अवशेष लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर वित्त सचिव अमित नेगी, उप महाप्रबंधक नाबार्ड उर्वशी गर्ग, डीजीएम आरबीआई तारिका सिंह, अपर सचिव सोनिका आदि उपस्थित रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »