HARIDWARPOLITICSUttarakhandUTTARAKHAND

उत्तराखंड में विधानसभा भर्ती घोटाला: डॉ सुब्रमण्यम स्वामी की हस्तक्षेप का विरोध

Vidhansabha recruitment scam in Uttarakhand: Dr. Subramanian Swamy’s intervention opposed

आज पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सुब्रमण्यम स्वामी के हरिद्वार, उत्तराखंड में विधानसभा बैकडोर भर्ती में करी गई प्रेसवार्ता वार्ता के उपरांत ” *उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाले ” पर हाईकोर्ट – उच्च न्यायालय नैनीताल में चल रही जनहित याचिका* के याचिकाकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता देहरादून निवासी अभिनव थापर ने उत्तराखंड के युवाओं के हित में अपना विरोध दर्ज किया है।

पैसेंजर रेलगाड़ी की चपेट में आने से पंतनगर के समीप युवक की दर्दनाक मौत

याचिकाकर्ता अभिनव थापर ने कहा कि ” *पूर्व के केंद्रीय कानून मंत्री डॉ सुब्रमण्यम स्वामी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर्दे के पीछे से मिलकर मोदी सरकार की CBI से ” पेपर-लीक व नौकरियों में हुए भ्रष्टाचार की जाँच” से भागने का रास्ता बना रहे है। डॉ सुब्रमण्यम स्वामी से आग्रह है कि विधानसभा भर्ती घोटाले पर जनहित याचिका के निर्णय आने तक व सरकार पर किसी प्रकार का ” हस्तक्षेप ” न करें । उत्तराखंड का युवा सिर्फ ” पारदर्शी परिक्षा व्यवस्था ” और पेपर लीक में संलिप्त सभी दोषियों को सजा दिलाने हेतु CBI जाँच की माँग कर रहे है।

CM धामी ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ सुनी PM मोदी के मन की बात

उत्तराखंड की धामी सरकार ने पक्षपातपूर्ण कार्य कर अपने रिश्तेदारों व करीबियों को समस्त नियमों को दरकिनार करते हुए विधानसभा जैसे प्रतिष्ठित विधी निर्माण के सबसे विश्वसनीय संस्थानों में नौकरियां दी है जिससे प्रदेश के लाखों बेरोजगार व शिक्षित युवाओं को सरकार और व्यवस्था पर भरोसा नहीं रहा। यह राज्य के युवाओं और जनता के साथ धोखा है, इसलिये यह सरकारों द्वारा किया गया बड़ा भ्रष्टाचार है ।

Related Articles

Back to top button
Translate »