CRIME
हाथरस कांड पर डीएम का पीड़ित परिजन को धमकाने का VIDEO हुआ वायरल
पीड़िता के परिवार से DM ने धमकाया मीडिया कल चला जाएगा, हम यहीं रहेंगे
लड़की के पिता का कहना है कि उन्हें घर में जबरदस्ती बंद कर दिया गया था, पुलिस डेडबॉडी को ले गई, उन्होंने नहीं देखा वो किसका शव था।
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती से कथित गैंगरेप और मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश है। इस बीच हाथरस में गैंगरेप के बाद गंभीर चोटों के चलते जिंदगी से जंग हारने वाली 19 वर्षीय दलित लड़की के परिवार ने डीएम पर आरोप लगाया कि अपने बयान ‘बार-बार बदलने बदलने को’ लेकर जिला प्रशासन उन पर दबाव डाल रहा है।
हाथरस से एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथरस के डीएम पीड़िता के परिवार पर बयान बदलने को लेकर एक तरह से धमकाते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में डीएम कह रहे हैं कि मीडिया वाले तो चले जाएंगे, मगर पुलिस यहीं रहेगी। लड़की के पिता ने कहा कि उन पर सरकारी अधिकारी दबाव डाल रहे हैं। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
यूपी सरकार किसी को पीड़िता के गांव जाने से क्यों रोक रही है उसका जवाब यहां है?
पीड़िता के परिवार को हाथरस डीएम जाकर धमका रहे हैं।
न मीडिया जा पायेगा, न हम लोग तो यूपी सरकार पीड़िता के परिवार को खुलकर धमका पाएगी।
ये लोग अत्याचारी हैं। pic.twitter.com/RDV2jrQfRn
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 1, 2020