UTTARAKASHI
हम सत्ता में आए तो देवस्थानम प्रबंधन विधेयक होगा ख़त्म : डॉ. इंदिरा हृदयेश



उत्तरकाशी । नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस चारधामों के तीर्थपुरोहितों और हक हकूकधारियों के साथ है। यदि 2022 के चुनाव में कांग्रेस की सरकार आएगी, तो यह कानून खत्म कर दिया जाएगा। वे यहां के ऐतिहासिक रामलीला मैदान से निकली गई श्री गंगोत्री मंदिर समिति के तीर्थपुरोहित और हक हकूकधारियों की ओर से निकाली गई महारैली को संबोधित कर रही थी।
इस दौरान डॉ. इंदिरा ह्रïदयेश ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने चारधामों के तीर्थपुरोहितों को भरोसे में नहीं लिया और न ही उन्हें इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विधेयक के चलते तीर्थपुरोहितों के हक-हकूक छीन जाएंगे और मंदिरों से जुड़े लगभग 20 हजार परिवार भूखमरी की कगार पर आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा इ शीतकालीन सत्र के दौरान उन्होंने भाजपा सरकार से इस विधेयक को पारित करने में समय लेने की मांग की थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने किसी की नहीं सुनी।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.