तीन जिलाधिकारियों सहित पांच पुलिस कप्तान बदले
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फेंटा ताश के पत्तों की तरह
कई सचिवों की भी बदली जिम्मेदारियाँ
21 आईएएस अधिकारियों को किया इधर से उधर
देहरादून : मुख्यमंत्री रावत ने अधिकारीयों की कमी से जूझ रहे राज्य की ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर इन्हे ताश के पत्तों की तरह फेंटा है। वहीँ सरकार ने बागेश्वर, रुद्रप्रयाग व चमोली के जिलाधिकारियों के साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं। वहीँ राज्य गठन के बाद यह पहला मौका है जब किसी महिला एसएसपी को हटाकर दूसरी महिला को जिले की कमान सौंपी गई है। पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात निवेदिता कुकरेती को देहरादून का नया एसएसपी बनाया गया है। वे स्वीटी अग्रवाल की जगह लेंगी।
बागेश्वर के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को रुद्रप्रयाग की कमान सौंपी गई है जबकि रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी रंजना को डीएम बागेश्वर बनाया गया है। अपर सचिव आशीष जोशी को चमोली का नया डीएम बनाया गया है। वहीं, पुलिस में निवेदिता कुकरेती को देहरादून, विमला गुंज्याल को टिहरी, पी रेणुका देवी को, अल्मोड़ा व जगतराम जोशी को पौड़ी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
सोमवार को शासन की ओर से बहुप्रतीक्षित जारी आदेशों के तहत जिलाधिकारी चमोली के पद पर तैनात विनोद कुमार सुमन को बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है। शासन ने दस आइपीएस व दस पीपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया है। इसके मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के पद पर तैनात दलीप सिंह कुंवर को पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय के पद पर भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी नारायण सिंह नपलच्याल को पुलिस अधीक्षक सीआइडी की जिम्मेदारी दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, मुख्तार मोहसिन को पीएसी ऊधमसिंह नगर में सेनानायक बनाकर भेजा गया है। सेनानायक पीएसी ऊधमसिंह नगर रिद्धिम अग्रवाल को एसएसपी एसटीएफ की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ अजय जोशी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया है।
एसएसपी देहरादून स्वीटी अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं एसटीएफ में तैनात मुकेश कुमार को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी दी गई है।
दस पीपीएस अधिकारियों की तैनाती में भी फेरबदल
वहीँ शासन ने दस पीपीएस अधिकारियों की तैनाती में भी फेरबदल किया गया है। गृह विभाग की ओर से जारी सूची के मुताबिक देहरादून के एसपी सिटी अजय सिंह को एसटीएफ का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
उनकी जगह पुलिस मुख्यालय के कार्मिक विभाग में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय को देहरादून का एसपी सिटी बनाया गया है। इसी क्रम में नैनीताल के अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह को क्षेत्रीय अभिसूचना विभाग हल्द्वानी में अपर पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार के अपर पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल को 14वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार का उपसेनानायक बनाया गया है।
इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ममता वोहरा को अपर पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, एसडीआरएफ कुमाऊं परिक्षेत्र के उप सेनानायक हरीश चंद्र सती को अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल, 14वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के उपसेनानायक अरुणा भारती को एटीसी हरिद्वार में उपसेनानायक, हरिद्वार के अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध शाहजहां जावेद खान को डीजीपी का सहायक बनाया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी प्रकाश चंद्र आर्य को हरिद्वार का एसपी ट्रैफिक एवं क्राइम और हल्द्वानी के अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना विभाग अमित श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी बनाया गया है।