EXCLUSIVE

वैश्य समाज निकाय चुनाव में वर्चस्व जमाने के लिए पूरी तरह तैयार : अशोक बुवानीवाला

वैश्य समाज निकाय चुनाव में वर्चस्व जमाने के लिए पूरी तरह तैयार : अशोक बुवानीवाला
कैथल, 4 अप्रैल। अग्रवाल वैश्य समाज निकाय चुनाव को पूरी गंभीरता के साथ लडक़र प्रदेश की छोटी सरकार में अपना वर्चस्व जमाने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये बात अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने आज कैथल के अग्रवाल युवा संगठन के कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। बुवानीवाला आज संगठन के कैथल जिलाध्यक्ष सुशील बिंदलीश की माता श्रीमती कौशल्या देवी के निधन पर शोक प्रकट करने कैथल आए थे। इसके उपरांत वो पत्रकारों से भी रू-ब-रू हुए और संगठन की रणनीतियों पर खुल कर चर्चा की। बुवानीवाला ने कहा कि प्रदेश की 51 नगर पालिकाओं में होने वाले इन चुनावों में समाज की नजरें सीधे तौर पर चेयरमैन पद की कुर्सी पर रहेगी। इसके अलावा समाज के ज्यादा से ज्यादा पार्षदों को जीतवाने के लिए संगठन पूरे जोर-शोर से काम करेगा। उन्होंने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा चुनाव लडऩे के इच्छुक समाज के लोगों से नाम आमंत्रित किए गए है ताकि इन उम्मीदवारों की टिकट विभिन्न पार्टियों से टिकट लेने व चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार में मदद की जा सकें। बुवानीवाला ने कहा कि आज के दौर में राजनीतिक रूप से किसी भी समाज का कमजोर होना उसका अस्तित्व खोने के समान है। पिछले चुनावों में हमनें देखा है कि हरियाणा में स्थानीय निकाय और ग्राम पंचायतों में हमारे अधिक सदस्य जीतकर आए हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता के केन्द्र बिंदू बनने की यह लड़ाई आगे भी जारी रहनी चाहिए।
इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने जिलाध्यक्ष सुशील बिंदलीश की माता जी को श्रद्धांजली देते हुए कहा कि दिवंगत माता जी धार्मिक एवं सामाजिक संस्कारों से पूर्ण महिला थी। उनके निधन से बिंदलीश परिवार को लगे आघात की भरपाई करना मुश्किल है। ईश्वर द्विवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश संगठन मंत्री तथा युवा व छात्र इकाई के प्रभारी विकास गर्ग ने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज की युवा एवं छात्र इकाई के लिए बहुप्रतीक्षित प्रशिक्षण शिविर आगामी 23-24 अप्रैल 2022 को अग्रवाल सेवा सदन, निष्काम सेवा ट्रस्ट (रजि.), निष्काम मार्ग, पुराना ऋषिकेश रोड़, भोपटवाला, हरिद्वार (उत्तराखंड) में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि बताया कि वैश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के साथ एक अच्छा वक्ता, व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य आगामी पंचायत व निकाय चुनाव से पहले समाज के युवाओं करने का है ताकि इन चुनावों में युवाओं की भागीदारी को बढ़ाया जा सकें।
संगठन की मीडिया कॉर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन हरिओम मित्तल भाली ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि समाज की मीडिया कॉर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक 17 अप्रैल को करनाल में आयोजित की जा रही है। इस बैठक के माध्यम से संगठन और मीडिया के बीच आपसी तालमेल को ओर अधिक मजबूत करने के लिए मंत्रणा की जाएगी क्योंकि समाज ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया के साथ मिलकर काफी काम किया है। मीडिया के साथ अपने संबंधों को ओर मजबूत करने के लिए ही मीडिया समन्वय समिति का गठन किया गया है।
इस मौके पर उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता धर्मबीर गर्ग कैमिस्ट, युवा प्रदेश महासचिव वेदप्रकाश गर्ग, विधानसभा अध्यक्ष राहुल गर्ग, युवा सचिव हिमांशु गोयल, अजय गर्ग, संदीप गर्ग, योगेश मित्तल, गर्व गोयल, ललित गोयल, राजेश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »