अल्मोड़ा में शुरू हुआ उत्तराखंड का पहला डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र

- अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत सहित चमोली जिले के लोगों को मिलेगा लाभ : अजय टम्टा
अल्मोड़ा: उत्तराखंड के पहले डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का अल्मोड़ा में केेंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने शुभारंभ किया। पासपोर्ट केंद्र का उद्घाटन करते हुए अजय टम्टा ने कहा कि इस केंद्र के खुलने से अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत के अलावा गढ़वाल मंडल के चमोली जिले के लोगों को भी फायदा होगा। पहले दिन पासपोर्ट बनवाने के लिए दस लोगों के आवेदन जमा किए गए। पासपोर्ट सेवा केंद्र सोमवार से शुक्रवार खुला रहेगा।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि अब तक कुमाऊं के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए देहरादून के चक्कर लगाने पड़ते थे, जिसमें समय और पैसा दोनों बर्बाद होेने के साथ आने जाने में परेशानी अलग से होती थी। ऐसे में केंद्र सरकार ने पहाड़ के युवाओं की सुविधा के लिए अल्मोड़ा समेत कुमाऊं के चार शहरों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया। इस कड़ी में 27 फरवरी को रुद्रपुर, 28 फरवरी को काठगोदाम और नैनीताल में पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू हो जाएंगे। सभी केंद्रों में रोजाना 50-50 अप्वाइंटमेंट दिए जाएंगे। इससे रोजगार और शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले युवाओं को काफी राहत मिलेगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भी आभार जताया। द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी और भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल ने भी पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने को अच्छा कदम बताया। इस मौके पर डाक निदेशक उत्तराखंड परिमंडल वीके सिंह ने डाक सेवाओं के बारे में बताया।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ऋषि अंगरा ने बताया डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र इस प्रदेश का प्रथम पासपोर्ट केंद्र है। अन्य मुख्यालयों में भी यह सेवा डाकघर के माध्यम से जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। सोमवार से शुक्रवार रोजाना सुबह दस से पांच बजे तक 50 लोगों के आवेदन लिए जाएंगे।