CAPITAL

IMA पर आतंकी हमले की धमकी से खुफिया एजेंसियां चौकन्नी !

देहरादून:  भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में आतंकी हमले की धमकी से खुफिया एजेंसियां चौकन्नी हो गयी। वहीँ खुफिया एजेंसियों के साथ सेना और स्थानीय पुलिस ने आईएमए में सर्च ऑपरेशन चलाया। आईएमए और आसपास कांबिंग के बाद पेट्रोलिंग भी की गई। हालांकि संयुक्त सर्च अभियान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

सूत्रों के मुताबिक रविवार दोपहर आईएमए में किसी व्यक्ति ने फोन कर आतंकी हमला होने की सूचना दी। वहीँ सूचना के बाद एसएसपी,निवेदिता कुकरेती ने बताया आईएमए में आतंकी हमले की सूचना की पुष्टि नहीं हुई है। सेना के अधिकारियों के साथ मिलकर जरनल सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पूरी तरह अलर्ट है।

सूचना देने वाले ने अपना नाम नहीं बताया। उसने कहा कि आईएमए में आतंकी हमला हो सकता है। इस सूचना से आर्मी इंटेलीजेंस अलर्ट हो गई। आर्मी इंटेलीजेंस ने खुफिया एजेंसियों और स्थानीय पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी दी। सूचना पर आनन फानन में देहरादून के सभी थानों की पुलिस फोर्स आईएमए पहुंच गई।

डॉग और बम निरोधक दस्तों की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। पुलिस और सेना के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से टीमें बनाकर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में आईएमए परिसर और सभी चौकी क्षेत्रों में कांबिंग की गई।

कांबिंग के बाद आसपास के क्षेत्रों में बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी की गई। सूत्रों के मुताबिक सर्च ऑपरेशन में कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला। बावजूद इसके सुरक्षा की दृष्टि से पेट्रोलिंग जारी रखी गई है।

आईएमए में आतंकी हमले की सूचना की पुष्टि नहीं हुई है। सेना के अधिकारियों के साथ मिलकर जरनल सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पूरी तरह अलर्ट है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »