SPORTS

मनीष को मिला नेशनल वाकिंग चैंपियनशिप में रजत पदक

देहरादून : एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से नई दिल्ली में पांचवीं नेशनल वाकिंग चैंपियनशिप में ओलंपियन मनीष रावत ने नेशनल वाकिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। वह प्रदेश के लिए पदक जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे। इसी के साथ मनीष ने कॉमनवेल्थ गेम्स के चयन के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। वहीं, सूरज पंवार और संदीप रावत ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से नई दिल्ली में पांचवीं नेशनल वाकिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई। 20 किलोमीटर वाक रेस स्पर्धा में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे चमोली के सागर गांव निवासी मनीष रावत ने दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने एक घंटा 21 मिनट 31 सेकेंड में वाक पूरी कर रजत पदक कब्जाया।

उनके कोच अनूप बिष्ट ने बताया कि रियो ओलंपिक के बाद मनीष की यह सर्वश्रेष्ठ टाइमिंग है। इससे पहले वे एक घंटा 21 मिनट 21 सेकेंड में 20 किलोमीटर वाक पूरी कर चुके हैं। रियो ओलंपिक में 13वें स्थान पर रहे मनीष उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। इसके अलावा देहरादून के रहने वाले सूरज पंवार ने एक घंटा 29 मिनट 51 सेकेंड में वाक पूरी कर 16वां स्थान पाया। संदीप रावत ने एक घंटा 31 मिनट 56 सेकेंड में वाक पूरी की।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »