DEHRADUNHEALTH NEWSUttarakhand

बड़ी खबर : स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर होगी 200 डॉक्टर की तैनाती

देहरादून : प्रदेश के राजकीय अस्पतालों में डॉक्टर की कमी को देखते हुए जल्द ही संविदा पर 200 डॉक्टर की तैनाती की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग जिलावार लंबे समय से खाली चल रहे डॉक्टर के पदों का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। अब तक 60 विशेषज्ञ डॉक्टर को तैनात किया गया। अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रदेश सरकार का खाली पदों को भरने पर फोकस है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विभिन्न संवर्गों में खाली पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। इस पर विभाग ने खाली पदों के लिए कवायद शुरू कर दी है।

इसके माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टर और सुपर स्पेशियलिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति की जा रही है। अब तक 60 विशेषज्ञ डॉक्टर नियुक्ति किए गए हैं, जिसमें मेडिसिन, आर्थों, बाल एवं स्त्री रोग, ईएनटी, यू कोड वी पे योजना के तहत एनेस्थेटिस, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना है कि विभागीय अधिकारियों को प्रदेश में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्सिंग, तकनीकी स्टॉफ के खाली पदों को भरने के निर्देश रि दिए हैं। लंबे समय से खाली चल रहे 200 डॉक्टर की तैनाती संविदा द्व के माध्यम से की जाएगी। इसके अलावा सभी अस्पतालों में वार्ड ब्वॉय, जिला स्तर पर आशा व अलावा यू कोड वी पे योजना के एएनएम नियुक्ति की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »