देहरादून। बद्री केदार समिति बालावाला ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा गैरसैंण को उत्तराखंड कि ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने पर मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान किया, कार्यक्रम में वरिष्ठ आंदोलनकारी श्रीमती सुशीला बलूनी जी ने कहा कि 20 वर्षों से समस्त पहाड़ इस घोषणा का इंतजार कर रहा था त्रिवेंद रावत जी द्वारा ये घोषणा उन सब शहीद आंदोलनकारियों का सम्मान है उन्होंने कहा पहाड़ कि तस्वीर बदलने का समय शुरू हो गया है , इस अवसर पर 1978 में उत्तराखंड राज्य कि मांग के लिये घंटा घर देहरादून में आमरण अनशन पर बैठे वरिष्ठ आंदोलनकारी स्वामी दर्शन भारती भावुक हो गये उन्होंने कहा बहुत देर से सही लेकिन पहाड़ को सम्मान मिला , गैरसैंण कि घोषणा से मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहाड़ कि महिलाओं को सम्मान दिया है उन्हें उम्मीद है कि वर्तमान सरकार शीघ्र ही गैरसैंण में अधिकारियों कि नियुक्ति करेगी, कार्यक्रम के संयोजक समाज सेवी राजपाल रावत ने मुख्यमंत्री जी का आभार जताया और इस ऐतिहासिक घोषणा के लिये उन्हें बधाई देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों आंदोलनकारियों का आभार व्यक्त किया ।