UttarakhandUTTARAKHAND

उत्तराखंड : यहां दो गाड़ियों की आपस में भीषण टक्कर, दो की मौत, चार घायल

देवप्रयाग से भगवान सिंह : उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं ताजा मामला देवप्रयाग का है, जहां तीन धारा के सामने एनटीपीसी मोड़ के पास दो गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई है। वहीं इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक करीब 11:15 बजे के लगभग तीन धारा के एनटीपीसी मोड़ के पास एक बोलेरो नंबर uk07 टी बी 5810 ट्रेलर नंबर यूपी 14 एच टी 3535 के साथ एक्सीडेंट हो गई है, जिसमें कुल 6 व्यक्ति शामिल थे।

इस हादसे में 1- महेश वर्मा पुत्र रामदीन निवासी कस्बा बीसलपुर जिला पीलीभीत उम्र (45) वर्ष, 2-धर्मपाल पुत्र रामखेलावन निवासी उपरोक्त उम्र (30) वर्ष, 3-महेंद्र पुत्र कोमल निवासी उपरोक्त उम्र (25) वर्ष, 4-नरेश पुत्र डोरीलाल निवासी उपरोक्त उम्र (25) वर्ष 5- रमेश पुत्र जसवंत निवासी उपरोक्त उम्र (40) वर्ष, व 6-सोहन सिंह पुंडीर पुत्र दानवीर पुंडीर निवासी ग्राम चिलेडी पोस्ट थाती बडियार गढ़ टिहरी गढ़वाल उम्र (28) वर्ष ड्राइवर, जो पीलीभीत से श्रीनगर काम करने जा रहे थे। जिन को तत्काल कार्रवाई करते हुए देवप्रयाग अस्पताल में भिजवाया गया।

उपचार के दौरान रमेश तथा सोहन सिंह की मृत्यु हो गई है, उनके शव को बेस अस्पताल श्रीनगर पीएम हेतु भिजवाया गया है तथा अन्य चार का उपचार देवप्रयाग बागी अस्पताल में चल रहा है दोनों वाहनों को कब्जे में पुलिस ने ले लिया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »