ALMORAUttarakhand

उत्तराखंड : यहां हुआ दर्दनाक हादसा, ऑल्टो कार गिरी खाई में

जागेश्वर /अल्मोड़ा : उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे हैं।सोमवार शाम बाड़ेछीना-शेराघाट मोटर मार्ग में धौलछीना से करीब तीन किलोमीटर आगे कोटगाड़ी मंदिर से वापस आ रही ऑल्टो कार संख्या यूके04सी-0641 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार के चल रहे यात्रियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुशील कुमार तथा उनकी टीम एवं स्थानीय लोगों ने घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। कार सवार सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार आईटीबीपी में कार्यरत पंतनगर, उधमसिंह नगर निवासी प्रमोद पंत (55) पुत्र गंगादत्त अपनी पत्नी दीपा पंत (48), छोटे भाई की बहू सुषमा पंत निवासी भीमताल तथा अपनी बड़ी बहन रेखा उप्रेती (65) पत्नी सुबोध चंद निवासी नैनीताल के साथ शनिवार को नैनीताल से महाकाली मंदिर गंगोलीहाट के लिए निकले थे, वहां से रविवार को सभी लोग कोटगाड़ी मंदिर पांखू पहुंचे।

रात्रि विश्राम के बाद सोमवार प्रात 8 बजे मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वापस नैनीताल लौट रहे थे। शाम करीब 4 बजे धौलछीना के निकट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में रेखा उप्रेती (65) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना लाया गया। बाद में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीनों को को बेस चिकित्सालय रेफर कर दिया।

Related Articles

Back to top button
Translate »