UTTARAKHAND

Uttarakhand : भ्रष्टाचार मामले में PWD के दो इंजीनियर की वेतन वृद्धि पर लगी रोक

राज्य लोक सेवा आयोग ने शासन के प्रस्ताव को सहमति देकर लोक निर्माण विभाग के दो इंजीनियरों एक वेतन वृद्धि पर 3 साल की रोक लगा दी l

बताया जा रहा है की दोनों इंजीनियर हरिद्वार बायपास चौड़ीकरण के ठेकेदार थे और दोनों ठेकेदारों को फर्जी बैंक गारंटी देने के मामले में निलंबित कर दिया गया था। यह बात वर्ष 2021 की है l

शासन के संज्ञान में आया था कि परियोजना निर्माण से जुड़ी मैसर्स राकेश कुमार एंड कंपनी ने 77.70 लाख रुपए की फर्जी बैंक गारंटी जमा कराई थी l इस मामले में उस समय के अधीक्षण अभियंता रणजीत सिंह व अधिशासी अभियंता को लापरवाही बरतने का जिम्मेदार माना गया था l शासन ने दोनों इंजीनियरों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के क्रम में एक वेतन वृद्धि पर 3 साल की रोक लगाने की मांग करी l आयोग ने शासन के इस प्रस्ताव पर सहमति भी जताई हैं l

Related Articles

Back to top button
Translate »