NATIONALUTTARAKHANDUttarakhandVIEWS & REVIEWS

उत्तराखंड पुलिस ने किया 250 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

देवभूमि मीडिया ब्यूरो ।

पुलिस ने फिर एक बार एक बड़े रैकेट के पर्दाफाश किआ है ।

लाखों डाउनलोड के साथ Google play store पर लोड किए गए पावर बैंक ऐप से जनता के साथ किये गए सबसे बड़े साइबर फ्रॉड मामले का उत्तराखण्ड पुलिस की STF ने किया खुलासा। प्रारंभिक जांच के अनुसार जनता के पैसों को क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से विदेशी देशों में भेज गया।

लगभग 250 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के लिए भारतीय पंजीकृत कंपनियों को शेल कंपनियों के रूप में इस्तेमाल किया गया। मामले में एक भारतीय कंपनी के निदेशक को 19 लैपटॉप, 592 सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है। कई और भारतीय कंपनियां रडार पर हैं और प्रमुख संदिग्ध के चीनी मूल के होने की संभावना है।

उत्तराखंड पुलिस के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, इस हेतु मैं संबंधित टीम बधाई पात्र हैं ।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »