DEHRADUNUttarakhand

उत्तराखंड : मंत्री के सामने लोगों ने की युवक की धुनाई

गज़ब : मंत्री के सामने लोगों ने की युवक की धुनाई

देहरादून : उत्तराखंड में देहरादून के डाकरा बाजार में कैबिनेट मंत्री के सामने एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। डाकरा बाजार में एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि युवक ने कई दुकानों में घुसकर सामान उठाया और लोगों के साथ मारपीट की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी वहां से गुजर रहे थे। हंगामा देख वह मौके पर पहुंचे तो सिरफिरे ने उन्हें भी पकड़ने का प्रयास किया।

इस दौरान भीड़ ने उसे वहां से हटाया और मंत्री के सामने ही उसकी खूब धुनाई कर दी। इस दौरान मंत्री लोगों को रोकते हुए भी दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि, युवक ने दुकानों में घुसकर सामान उठाया और भागने लगा। लोगों ने रोका तो उनके साथ भी मारपीट करने लगा।

इस दौरान वहां से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी गुजर रहे थे। हंगामा देख वह रुक गए मामले की जानकारी ली। इस दौरान भीड़ ने उसे पकड़ लिया और मंत्री के सामने ही उसकी खूब धुनाई कर दी। पुलिस ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि, युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »