COVID -19HEALTH NEWSUTTARAKHAND
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 562 केस एक्टिव, 2317 लोग ठीक हो गए
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 78.62 फीसदी हो गई
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड जितनी तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे थे, उसी तरह से रोगियों के ठीक होने का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है। राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 66 नये मामले मिले हैं, लेकिन 86 रोगियों को स्वस्थ होने पर अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 78.62 फीसदी हो गई।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार तक राज्य में कोरोना संक्रमण के 2947 हो गए, लेकिन इनमें 2317 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं। राज्य में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 562 केस एक्टिव हैं।
बुधवार को मिले 66 मामलों में सबसे ज्यादा 22 मामले नैनीताल जिला से हैं, जिनमें 14 लोग किसी कोविड-19 के रोगी के संपर्क में आने से संक्रमित हो गए। इसी तरह देहरादून जिला में 20 लोग कोरोना संक्रमित हो गए, जिनमें आठ आर्मी पर्सनल हैं, जो चैन्नई, हरयाणा, राजस्थान, कर्नाटक, जबलपुर व वेस्ट बंगाल से यात्रा करके आए हैं। वहीं एम्स ऋषिकेश का एक हेल्थ केयर वर्कर भी कोरोना संक्रमितों में शामिल है। वहीं एक व्यक्ति अफगानिस्तान से आया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी में नौ, अल्मोड़ा में पांच, टिहरी गढ़वाल जिला में चार तथा हरिद्वार, चंपावत व ऊधमसिंह नगर जिला में दो-दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं बुधवार को ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए रोगियों में सबसे अधिक 43 लोग ऊधमसिंह नगर जिला में हैं।