उत्तराखंड शासन ने सात IAS अधिकारियों को मिली पदोन्नति और सचिवालय में बदले विभाग
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जारी किए गए पदोन्नति के आदेश
सचिवालय के अधिकारियों के विभागों में हुआ फेरबदल
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड शासन ने वरिष्ठ पदों पर कमी के चलते सात आईएएस अधिकारियों को सचिव प्रभारी पदनाम दिए जाने का निर्णय लिया गया है। सभी सातों आईएएस अधिकारियों के पदोन्नति के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
शासन ने इन सभी अधिकारियों को प्रभारी सचिव पद पर प्रोन्नत किया है। इस आशय के आदेश अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा प्रमोशन के आदेश जारी किए गए हैं।
गौरतलब हो कि पदोन्नति पाने वाले आईएएस अधिकारियों में 2006 बैच के विजय कुमार यादव, बी षणमुगम, आर राजेश कुमार, डा. नीरज खैरवाल, विनय शंकर पाण्डेय, दीपेन्द्र कुमार चौधरी और 2007 बैच के विनोद कुमार सुमन शामिल हैं। कार्मिक विभाग द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है कि वरिष्ठ पदों पर कमी के चलते उपरोक्त अधिकारियों को सचिव प्रभारी पदनाम दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
वहीं सचिवालय प्रशासन में भी बड़ा फेरबदल किया गया है। इनमें कई बाध्य प्रतिक्षारत अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। जिनमें बाध्य प्रतिक्षारत महावीर सिंह को कार्मिक, सतर्कता और आबकारी विभाग की जिम्मेदारी दी गई। जबकि उपसचिव अखिलेश मिश्रा को गृह विभाग, रीता क्वीरा को राज्य संपत्ति विभाग, हीरा सिंह बसेड़ा जलागम और पुनर्गठन, श्रीप्रकाश तिवारी तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई। वहीं उपसचिव मुकेश राय से गृह विभाग की जिम्मेदारी वापस ली गई है। वे चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी ही संभालेंगे।
वहीं अनुसचिवों में पदवंती धर्मशक्तू को लघु सिंचाई, आरके पांडे आपदा प्रबंधन, सुधीर सिंह नेगी को मुख्यमंत्री कार्यालय, राजेंद्र सिंह झिंक्वाण गृह विभाग, ललिता गुरुरानी को आबकारी विभाग दिया गया। जबकि अनुभाग अधिकारियों में अरविंद शर्मा कृषि, पूनम जोशी सीएम कार्यालय अनुभाग एक, वंदना असवाल पर्यटन, युक्ता मित्तल कृषि अनुभाग तीन, ऋषिराम सेमवाल को कृषि की जगह आयुष एवं आयुष शिक्षा, मटनलाल वित्त अनुभाग तीन से वन एवं पर्यावरण अनुभाग तीन, राजेश यादव वन तीन से वित्त तीन, करमराम को पर्यटन अनुभाग से माध्यमिक शिक्षा अनुभाग एक में ट्रान्सफर किया गया।