उत्तराखंड: फ्री राशन लेने वाले लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर..
Uttarakhand: Good news for beneficiaries taking free ration, this change from April 1
उत्तराखंड: सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री राशन योजना के तहत लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है एक अप्रैल से राशन में मिलने वाले सामान में बदलाव होने वाला है। ऐसे में राशन दुकानों में अभी से तैयारी की जा रही है।उत्तराखंड में फ्री राशन लेने वाले लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर है।
बड़ी खबर: CM धामी आज हल्द्वानी दौरे पर, यह है कार्यक्रम
एक अप्रैल से राशन में मिलने वाले सामान में बदलाव होने वाला है। ऐसे में राशन दुकानों में अभी से तैयारी की जा रही है। फ्री राशन के साथ ही अब राशन उपभोक्ताओं का फायदा होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से तैयारी पूरी जोरों पर है।
एक अप्रैल से राज्य के 23 लाख राशन कार्ड धारकों को सामान्य चावल की जगह पौष्टिक चावल मिलेगा। खाद्य विभाग प्रदेश में फोर्टिफाइड चावल योजना को पूरे प्रदेश में लागू करने जा रहा है। पिछले एक साल से केवल हरिद्वार और यूएसनगर में ही यह योजना लागू थी। अपर खाद्य आयुक्त पीएस पांगती ने कहा कि अब से नियमित रूप से राशन की दुकानों से फोर्टिफाइड चावल ही दिया जाएगा।इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए), राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (एसएफए) और अंत्योदय योजना के तहत 23 लाख के करीब राशन कार्ड हैं।
बड़ी ख़बर: UKSSSC की रद्द परीक्षाओं को लेकर आया बड़ा अपडेट
मालूम हो कि पिछले साल केंद्र सरकार के निर्देश पर यूएसनगर और हरिद्वार में फोर्टिफाइड चावल देने की योजना पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में लागू गई थी।लोगों में पोषण की कमी को पूरा करने के लिए इसे लागू किया था। अपर आयुक्त के अनुसार फोर्टिफाइड चावल का उठान शुरू किया जा चुका है। यह पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। अप्रैल में लोगों के निर्धारित समय पर चावल का वितरण शुरू कर दिया जाएगा।