उत्तराखंड : आज इस जिले में जमकर बरसेंगे मेघ, ऑरेंज अलर्ट
देहरादून : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज़ बदल रहा है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट जारी किया गया है।मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए नैनीताल, उधमसिंह नगर तथा चंपावत जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने कहना है कि कहीं कई आकाशीय बिजली गिरने तीव्र से अति तीव्र बौछार के साथ बरसात होने की संभावना है। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम भी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट के तहत संवेदनशील इलाकों में कहीं कही हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने की संभावना जताते हुए लोगों को निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति को देखते हुए सतर्कता बरतने की जरूरत है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने टीहरी. पौड़ी. बागेश्वर. पिथौरागढ़. अल्मोड़ा .जनपदों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज बौछार होने की संभावना को देखते हुए बेहद सतर्कता बरतनी है।
इस बीच मौसम विभाग ने 8:30 बजे तक बनबसा में सबसे अधिक 134 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है, जबकि टनकपुर में 88.5 सॉग में 79 रामनगर में 65 चोरगलिया में 49 खटीमा में 48 देवीधुरा में 47. 5 कोटद्वार में 41 नैनीताल में 37. 5 डीडीहाट में 36.5 ऋषिकेश.नीलकंठ. भडसार में 26.5 यम्केश्वर में 26 डंगोली.नरेंद्र नगर में 24.5 मसूरी में 22 बस्तिया में 21 द्वाराहाट में 19.5 थल में 28. 5 जौलजीबी में 17 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है।
उधर मौसम विभाग ने पांच जिलों के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश होने की संभावना जताई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को देहरादून, पौडी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना के संबंध में पीली चेतावनी (वॉच) जारी की है।
आज राज्य में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और तीव्र/अति तीव्र बारिश होने की भी संभावना है। इसके अलावा आज प्रदेश के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
देहरादून जुलाई में पिछले दस साल में बारिश का रिकार्ड टूट गया है। जुलाई माह में दून में सामान्य से 58 फीसदी ज्यादा 845.3 एमएम बारिश दर्ज की गई। देहरादून में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है। एक या दो दौर में हल्की से मध्यम बारिश/तूफान आने की संभावना है, तो कुछ क्षेत्रों में तीव्र/भारी हो सकती है। आज देहरादून में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मौसम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध दस साल के डाटा के मुताबिक 2021 में सर्वाधिक 808 एमएम और 2019 में सबसे कम 402 एमएम बारिश दर्ज की गई।बागेश्वर में सबसे ज्यादा, अल्मोड़ा में कम बारिश जुलाई माह में बागेश्वर में सबसे ज्यादा 869.1 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं अल्मोड़ा में सबसे कम 351.9 एमए बारिश हुई। पूरे उत्तराखंड में सामान्य 417.8 एमएम से 32 फीसदी ज्यादा 552.7 एमएम बारिश दर्ज की गई।
उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट उत्तराखंड के दून समेत चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में भारी बारिश होने की संभावना है।