DEHRADUNEXCLUSIVEFEATUREDPOLITICSTEMPLESTOURISMTRAVELOGUEUTTARAKASHIUTTARAKHAND

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक समाप्त : इन बड़े मुद्दों में लगी मुहर

उत्तराखंड में कैबिनेट की बैठक अब समाप्त हो चुकी है और जैसा की अनुमान लगाया जा रहा था , इसमें कई अहम् मुद्दों में कैबिनेट की मुहर भी लग गई है ।

वात्सल्य योजना जो की कोविड में अनाथ बच्चों को लेकर है उस योजना को कैबिनेट से मिली हरी झंडी

शिल्पकार प्रोत्साहन योजना को कैबिनेट द्वारा 5 साल बढ़ाया गया

कोविड के चलते पर्यटन व्यवसाय को नुकसान के चलते व्यवसायियों को राहत देने के प्रस्ताव को मंजूरी, पर्यटन उद्योगों को हुए नुकसान की वजह से कर्मियों को मिलेंगे 2500 रुपये दो महीने के लिए।

ट्रेवल्स, टूर ऑपरेटर, राफ्टिंग, गाइड,को आर्थिक सहायता। पर्यटन में नवीनीकरण शुल्क माफ 200 करोड़ से ज्यादा खर्च।

अस्पताल में निर्माण को लेकर हल्द्वानी में कार्यदाई संस्था का गठन का फैसला लिया गया।

साहुकारी अधिनियम में संशोधन किया।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (अतिशुक्ष्म नैनो उद्ध्यम) योजना को कोविड की स्थिति को देखते हुए स्वीकृति, 20 हजार लोगों को फायदा, 10 करोड़ का खर्च, 5 करोड़ हंस फाउंडेशन देगा। छोटे कार्यों को बढ़ावा।10 हजार से 15 हजार के प्रोजेक्ट पर 5 हजार की सब्सिटी।

केदारनाथ मास्टर प्लान में ळडटछ के ध्वस्तीकरण कर उन्हें प्रसासनिक भवन बनाने की मंजूरी।

बद्रीनाथ धाम में 100 करोड़ के निर्माणकार्य की घोषणा

उच्च शिक्षा की नियमावली में होगा संसोधन, लाइब्रेरियन में 25 बचो का सलेक्शन।

हरिद्वार में होटल अलकनंदा के निर्माण में लेबर सेस को छोड़कर 49 लाख माफ किया गया।

जिला प्राधिकरण में संसोधन , ग्रामीण क्षेत्रो में नक्शा पास कराने की मंजूरी।

उत्तरकाशी में तेखला में न्याय विभाग के भवन को विश्वनाथ भवन के पास चूक की भूमि से बदला गया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »