DEHRADUNUttarakhand

उत्तराखंड : यहां हाइवे पर पलटी बस, कई यात्री घायल

उत्तराखंड : यहां हाइवे पर पलटी बस, कई यात्री घायल

हरिद्वार : स्कूटी सवार को बचाने के दौरान हाइवे पर रोडवेज बस का ड्राइवर बैलेंस खो बैठा और बस पलट गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने क्रेन से बस को सीधा करने के बाद बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकालते हुए घायल यात्रियों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद डिपो की बस यात्रियों को लेकर हरिद्वार आ रही थी। बस में करीब 57 यात्री सवार थे। कनखल में हाईवे पर होटल गंगेज रिवेरा के पास एक स्कूटी सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में बस चालक ने ब्रेक लगाए। रफ्तार तेज होने के चलते बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई।

आज इन छह जिलों में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

सूचना मिलते ही एसओ कनखल नितेश शर्मा थाने से उपनिरीक्षक भजराम चौहान व पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकालने के लिए बस के आगे और पीछे के शीशे तोड़ने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं।

एसडीएम पूरण सिंह राणा, सीओ यातायात राकेश रावत और सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू आप्रेशन की जानकारी ली। कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि यात्रियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया गया है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »