World News

अमेरिकी नेवी सील के कमांडों ने बताया कैसे हुआ उसका लादेन से सामना

नई दिल्ली। ओसामा बिन लादेन को मारने वाले अमेरिकी नेवी सील के कमांडो ने पहली बार लोगों के सामने आते हुए उस पूरी घटना को लोगों के सामने रखा है। रॉबर्ट ओ नील जिन्होंने अलग-अलग तकरीबन 400 लड़ाईयों में हिस्सा लिया है ने अपनी किताब ”द ऑपरेटर” में उस पूरी घटना का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने दुनिया के सबसे मोस्ट वांटेड आतंकवादी को मार गिराया है।

पत्नी के साथ कमरे में था लादेन
अपनी किताब में उन्होंने 2011 की ऐतिहासिक घटना का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के एबटाबाद में हाई सेक्युरिटी जोन में लादेन को मार गिराया था। नील लिखते हैं कि लादने कंपाउंड के अंदर था और उन्हें इस बात का अंदाजा था कि वह उसे जिंदा कंपाउंट से बाहर नही निकाल पाएंगे, जिसके बाद स्पेशल फोर्स अंदर जाती है और नील का लादेन से सीधा सामना होता है। जिस वक्त नील लादेन के सामने पहुंचते हैं वह अपनी सबसे युवा पत्नी के साथ अंधेरे कमरे में होता है, जो उसे बचा रही होती है।

लादेन का बेटा था आखिरी सुरक्षा घेरा
नील लिखते हैं कि जब मैं लादेन के कंपाउंड में पहुंचा तो मुझे यकीन हुआ कि मैं लादेन के घर में पहुंच गया है, ऐसा लग रहा था कि शायद हम जिंदा नहीं रहे लेकिन यह ऐतिहासिल पल होने वाला है और मैं इसे हमेशा याद रखना चाहुंगा। सेना लादेन के कमरों में घुसती है जहां काफी महिलाएं और बच्चे होते हैं। वह बताते हैं महिला टीम की विशेषज्ञ ने हमें बताया कि शायद लादेन का बेट खालिद बिन लादेन भी यहां मौजूद हो जोकि अपने पिता की रक्षा का आखिरी चरण है जिसे भेदना मुश्किल है, उन्होंने बताया था कि अगर आपको खालिद मिल जाए तो समझिए कि अगले दरवाजे पर लादेन है।

लादेन के बेटे को मारी गोली
जब हम अंदर पहुंचे तो खालिद अंदर अरबी और उर्दू की लाइनें पढ़ रहा था शायद उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि हम अंदर आ चुके हैं, लादेन के बेटे ने आराम से सिर घुमाया और कहा क्या, जिसके बाद उसके सिर में हमने गोली मार दी थी। इसके बाद हमारी टीम काफी तेजी से आगे पढ़ी जिसके बाद हमने 9/11 के मास्टरमाइंड को अपना शिकार बनाने का फैसला किया। नील बताते हैं कि हमारी रणनीति थी कि और लोगों का इंतजार किया जाए लेकिन हमें तेजी से उपर कमरे में भी जाना था जहां लादेन था।

दो गोली मारते ही गिरा लादेन
जब अमेरिकी सील के जवान आगे बढ़ते हैं तो दो महिलाओ हमारे उपर कूद पड़ी ऐसा लग रहा था कि उन्होने सुसाइड बम अपने उपर बांध रखे हो। लेकिन जब हम दूसरे कमरे में जाते हैं तो वहां मैं लादेन को देखता हूं जोकि काफी पतला और लंबा है, लेकिन मैं जैसी उम्मीद कर रहा था उस लिहाज से लादेन की दाढ़ी छोटी थी और उसके बाल सफेद थे। लेकिन तभी एक महिला उसके सामने खड़ी हो गई। नील लिखते हैं कि उसके बाद मैंने महिला के कंधे को उपर निशाना लगाया और लादेन के सिर में दो गोलियां दागी और वह उसी वक्त वहां गिर गया, जिसके बाद मैंने एक और गोली उसके सिर में मारी ताकि मैं उसकी मौत को लेकर आश्वस्त हो सकूं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »