CRIME

रिटायर्ड कर्नल के घर छापे में एक करोड़ कैश सहित हथियारों का जखीरा और मांस बरामद

मेरठ। मेरठ के थाना सिविल लाइंस इलाके में महिला थाने के सामने नेशनल शूटर और सेना के पूर्व कर्नल के घर गोपनीय सूचना के आधार पर डीआईआर यानी डारेक्टरेट आफ रेवून्यू इंटेलिजेन्स (Directorate of Revenue Intelligence) की टीम ने छापामारी की। इस छापेमारी में रिटायर्ड कर्नल के घर से करीब एक करोड़ रूपये नगद और वन्य जीवो की खाल, खोपड़ी , सींग और वन विभाग से जुडी शूटिंग की 40 राइफल्‍स और पिस्टल सहित करीब 50 हजार कारतूस बरामद किये हैं। साथ दुर्लभ एंव प्रतिबंधित वन्य जीवों का करीब 117 किलो मॉस बरामद किया है।

क्‍या-क्‍या हुआ बरामद
16 घंटे चली इस छापेमारी में आखिरकार डीआईआर की टीम को बड़ी सफलता मिली और रिटायर्ड कर्नल के मकान से एक करोड़ रूपये कैश, तेंदुए की खाल, सांभर, एक दर्जन से ज़्यादा काला हिरण और सांभर की खोपड़ी और सींग, वन विभाग से जुडी अत्याधुनिक विदेशी शूटिंग राइफल्स और पिस्टल्स बरामद की। इतना ही नही बड़े कंटेनर में रखे वन्य जीवो के का 117 किलो मांस भी बरामद किया ।

कर्नल का बेटा हो गया फरार
बताते चलें कि रिटायर्ड कर्नल देवेन्द्र कुमार अपनी पत्नी संगीता कुमार और अपने पुत्र प्रशांत बिशनोई उर्फ पाशा जो कि राष्ट्रीय शूटर भी है के साथ रहते हैं। टीम के आने से पहले ही कर्नल का आरोपी बेटा प्रशांत बिश्नोई फरार हो गया।

क्‍या कहना है अधिकारियों का
मीडिया से बात करते हुए अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह रिटायर्ड कर्नल और उसके पुत्र के घर में छापेमारी की गई और विदेशी हथियार ,राइफल्स ,पिस्टल्स बरामद की गई हैं। हथियारों के लाइसेंस परिवार वालों के पास नही मिला है। पुलिस टीम प्रशांत बिश्नोई की तलाश कर रही है और उसके घर के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई है ।

16 घंटे तक चली छापेमारी
दिल्ली से आई DRI की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई 11:30 बजे शुरु की, जो कि रविवार सुबह 3:30 बजे तक चली। इस छापेमारी की कार्रवाई में DRI सहित वन विभाग के आला अधिकारियों और पुलिस टीम को भी बुलाया गया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »