Joe Biden से की चीन के खिलाफ भारत का साथ देने की अमेरिकी सांसद की अपील, जानें क्या है मामला
मालवेयर के जरिये भारत की पावर ग्रिड प्रणाली को निशाना बनाया
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
वाशिंगटन : चीनी हैकरों द्वारा भारत की पावरग्रिड प्रणाली को निशाना बनाने की बात के सामने आने के बाद America के एक वरिष्ठ सांसद Frank Pallone ने बाइडन प्रशासन से भारत का साथ देने का अनुरोध किया है । साइबर हमले जैसी गतिविधियों की निगरानी करने वाली एक अमेरिकी कंपनी की रिपोर्ट में भारत की पावरग्रिड प्रणाली को Chinese hackers द्वारा निशाना बनाने की बात सामने आई है।
The U.S. must stand by our strategic partner and condemn China’s dangerous cyber-attack on India's grid, which forced hospitals to go on generators in the midst of a pandemic.
We cannot allow China to dominate the region through force and intimidation. https://t.co/1pMi2TMy3p
— Rep. Frank Pallone (@FrankPallone) March 1, 2021
अमेरिकी सांसद फ्रैंक पैलोन ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘अमेरिका को निश्चित रूप से हमारे रणनीतिक साझेदारों के साथ खड़ा रहना चाहिए। उसे भारत के पावर ग्रिड पर चीन के खतरनाक साइबर हमले की निंदा करनी चाहिए, जिसकी वजह से महामारी के दौरान अस्पतालों को जनरेटरों का सहारा लेना पड़ा। हम चीन को बल प्रयोग और डर के माध्यम से क्षेत्र में प्रभुत्व कायम करने की अनुमति नहीं दे सकते।’
मैसाच्युसेट्स की कंपनी ‘Recorded future’ ने अपने हालिया अध्ययन में दावा किया था कि भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव के दौरान चीन सरकार से जुड़े हैकरों के एक समूह ने मालवेयर के जरिये भारत की पावर ग्रिड प्रणाली को निशाना बनाया था। आशंका है कि पिछले साल मुंबई में बड़े स्तर पर बिजली आपूर्ति ठप होने के पीछे शायद यही मुख्य कारण था।