UTTARAKHAND

COVID-19 के चलते एनडीए और एनए की 19 अप्रैल होने वाली परीक्षा को UPSC किया स्थगित

IES और ISS का नोटिफिकेशन भी हुआ अग्रिम आदेशों तक स्थगित 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नई दिल्ली : संघ लोक सेा आयोग(यूपीएससी) की एनडीए और एनए(1) की 19 अप्रैल को होने वाली परीक्षा को कोरोना संक्रमण को देखते हुए और लॉक डाउन के चलते स्थगित कर दिया है। कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए आयोग ने अगली सूचना तक के लिए इन परीक्षाओं को स्थगित किया है। 

गौरतलब हो कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी(NA) के लिए UPSC परीक्षा का आयोजन करता है। इस परीक्षा के माध्यम से आर्मी, नेवी और एयर फोर्स तीनों सेनाओं के लिए सैन्य अधिकारी चुने जाते हैं। यूपीएससी के एग्जाम कैलेंडर के अनुसार इस परीक्षा के लिए 19 अप्रैल की परीक्षा की तिथि तय थी। जिसके माध्यम से आर्मी के 208, नेवी के 42, एयर फोर्स के 120 एवं नेवल एकेडमी के 48 सहित कुल 418 रिक्त पदों के लिए भर्ती होनी है। 

इससे पहले UPSC भारतीय आर्थिक सेवा(आईईएस) और भारतीय सांख्यिकी सेवा(आईएसएस) का नोटिफिकेशन भी स्थगित कर चुका है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ परीक्षा के लिए ओदन प्रक्रिया शुरु होनी थी। जिसे अगली सूचना तक के लिए स्थगित किया गया है।  

Related Articles

Back to top button
Translate »