UttarakhandUTTARAKHAND

नमाज अदा करने को लेकर बवाल, 40 के खिलाफ केस दर्ज

Uproar over offering namaz, case filed against 40

हल्द्वानी के भोटियापड़ाव चौकी क्षेत्रांतर्गत एक मकान में नमाज अदा करने को लेकर सोमवार देर रात विवाद हो गया। सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट वा जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर भवन को सील कर दिया। इसी दौरान किसी ने इमाम मो. साहिद को थप्पड़ मार दिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय ने देर रात कोतवाली का घेराव कर नैनीताल हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और 40 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

जानकारी के अनुसार सोमवार को भाजपा व हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि हल्द्वानी के भोटियापड़ाव के शरणा कोठी के पास स्थित मकान में तरावीह की नमाज अदा की जा रही है और वहां मस्जिद का निर्माण भी कराया जा रहा है। जिसके बाद दोनों संगठन से जुड़े कार्यकर्ता मकान के बाहर पहुंचे। जिस पर तरावीह की नमाज को रोककर इमाम व मकान मालिक समेत दर्जनों लोगों बाहर आए।

आ रहें केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी उत्तराखंड, उत्तराखंड को देगें सौगात

सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह हुआ जिला विकास प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंचे और मकान में हो रहे निर्माण कार्य को रुकवा कर सील कर दिया जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इसी दौरान किसी ने इमाम को थप्पड़ जड़ दिया। जिस पर मुस्लिम युवाओं ने कोतवाली का घेराव कर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की और नैनीताल हाईवे जाम कर दिया। इस मामले में पुलिस ने 40 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर किसी तरह मामला शांत कराया।

Related Articles

Back to top button
Translate »