Elon Musk changed the logo of micro-blogging site Twitter from bird to doggy
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला माइक्रो ब्लॉगिंग साइट्स ट्विटर कंपनी के सीईओ एलन मस्क आए दिन कुछ न कुछ नया करते रहते हैं। अब एलन मस्क ने ट्विटर पर बड़ा बदलाव किया है। मस्क ने ट्विटर का लोगो बदल दिया है। अब ट्विटर से ब्लू बर्ड गायब हो चुकी है। इस बदलाव के बाद से यूजर्स हैरान हैं। कंपनी ने डॉगी को अपना नया Logo बनाया है। इसको लेकर एलन मस्क ने ट्वीट भी किया है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि अब डॉगी ही ट्विटर का Logo होगा। सोमवार रात से यूजर्स को ट्विटर अकाउंट पर नीली चिड़िया की जगह एक कुत्ता नजर आ रहा है। इस लोगों को देखकर यूजर्स हैरान हो गए। देखते ही देखते ट्विटर पर #DOGE और #TwitterLogo ट्रेंड करने लगा। पहले यूजर्स को लगा कि ट्विटर हैक हो गया है।
हालांकि कुछ देर बाद Elon Musk ने ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया। मस्क ने मंगलवार रात करीब 12:20 बजे एक फोटो ट्वीट की। जिसमें एक डॉगी कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ है और वह ट्रैफिक पुलिस को अपना लाइसेंस दिखा रहा है। इस लाइसेंस में नीली चिड़िया (ट्विटर का पुराना लोगो) की फोटो है। जिसके बाद डॉगी ट्रैफिक पुलिस से कह रहा है, ये पुरानी फोटो है। मस्क के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लगाए जा रहे तरह-तरह के कयासों पर विराम लग गया और ये स्पष्ट हो गया कि लोगो में बदलाव एलन मस्क ने किया है।
आ रहें केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी उत्तराखंड, उत्तराखंड को देगें सौगात
मस्क ने अपने अकांउट पर एक पुराने पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में वह किसी से बात कर रहे हैं। इसमें मस्क ट्विटर के बर्ड लोगो को बदलकर डॉगी की फोटो लगाने के लिए कह रहे थे। अब अपने हालिया ट्वीट में मस्क ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है- ‘As promised’ यानी जैसा वादा किया था। ट्विटर को जुलाई 2006 में लॉन्च किया गया था। जैक डॉर्सी, नोआ ग्लास, इवान विलियम्स और बिज स्टोन ने इसकी स्थापना की थी।
उत्तराखंड के युवाओं के लिए खबर: अब इस भर्ती परीक्षा को लेकर यह बड़ा अपडेट जारी
ट्विटर के संस्थापकों का कहना था कि ये एक लाउड स्पेस प्लेटफॉर्म है और चिड़िया को शांति का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इसका लोगो ऐसा रखा गया। इस नीली चीड़िया का नाम लैरी टी बर्ड है। जिसका नाम मशहूर बास्केटबॉल खिलाडी लैरी बर्ड के नाम पर रखा गया। न ट्विटर का ओरिजिनल लोगो साइमन ऑक्सले ने बनाया था। जिसे उन्होंने आईस्टॉक वेबसाइट पर बेचने के लिए ऑफर किया था। इस लोगो को ट्विटर ने 15 डॉलर में खरीदा था।