CRIME

UPCL का JE 75 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

बिजली कनेक्शन एवं पोल लगाए जाने के लिए 85 हज़ार रूपये की की थी मांग

मोलभाव होने के बाद जेई 75 हज़ार रुपए में बिजली का खंबा लगाने को हो गया था तैयार

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : उत्तराखंड विजिलेंस की टीम ने यूपीसीएल के एक जूनियर इंजीनियर मुनीश कुमार को 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रेंज हाथ गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत वह एक यक्ति से बिजली के खम्बे लगाने के एवज में ले रहा था।

एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि 15 जनवरी को एक व्यक्ति द्वारा विजिलेंस ऑफिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया कि उनके घर पर एक स्थाई बिजली का कनेक्शन और पोल लगाया जान है जिसको लेकर शिकायतकर्ता द्वारा सेलाकुई सब स्टेशन में आवेदन किया गया है,  लेकिन सेलाकुई सब स्टेशन में तैनात जेई मुनीष कुमार द्वारा बिजली कनेक्शन एवं पोल लगाए जाने के लिए 85 हज़ार रूपये की मांग की गई। मोलभाव होने के बाद जेई 75 हज़ार रुपए में बिजली का खंबा लगाने को तैयार हो गया। 

विजिलेंस को मिली शिकायत के बाद तुरंत इस मामले पर एसपी विजलेंस द्वारा गोपनीय जांच करते हुए एक टीम का गठन किया। एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि विजलेंस टीम को इस मामले पर कार्रवाई करने के लिए सेलाकुई भेजा गया। इसी दौरान (आज) शुक्रवार दोपहर को जेई मुनीष कुमार को पुलिस टीम द्वारा 75 हज़ार रूपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »