Uttar Pradesh

यूपी :तत्काल शिकायतों के निस्तारण के दिए निर्देश,बिजली की ओवरबिलिंग पर सीएम योगी सख्त

शहरों से लेकर गांवों तक बिजली उपभोक्ताओं की बड़े पैमाने पर ओवरबिलिंग की मिल रही शिकायतों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि ओवरबिलिंग की शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाए। मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को टीम-9 की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बकाये पर किसी किसान का बिजली कनेक्शन न काटा जाए। 
मुख्यमंत्री ने किसानों को बिजली बकाये में राहत देने के लिए जल्द एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू करने के निर्देश भी दिए हैं। इस बीच गर्मी में बड़े पैमाने पर ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाओं पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने नाराजगी जताते हुए पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन को जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को कम से कम समय में बदलवाने के निर्देश भी दिए हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »