Delhi

यूनिवर्सिटी के छात्र की हत्या, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूनिवर्सिटी के छात्र की हत्या, दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्य भट्ट कॉलेज के छात्र निखिल चौहान की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी 19 साल का राहुल है, जो आर्यभट्ट कॉलेज के बीए फर्स्ट ईयर का छात्र है. दूसरा आरोपी 19 साल का हारुन, जो जनकपुरी का रहने वाला है. राहुल और हारुन दोनों दोस्त हैं. बाकी दो और आरोपी हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

दु:खःद खबर: उत्तराखंड! यात्रियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त: देखें पूरी खबर

पुलिस के मुताबिक, 19 साल का निखिल बीए पॉलिटिकल साइंस स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के प्रथम वर्ष का छात्र था. करीब 7 दिन पहले कॉलेज में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के एक छात्र ने निखिल की प्रेमिका से बदसलूकी की थी.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, घटना के संबंध में उन्हें चरक पालिका अस्पताल से एक पीसीआर कॉल मिली थी. कॉलर ने पुलिस को बताया था कि उनके अस्पताल में एक घायल छात्र को लाया गया है, जिसपर चाकू से हमला किया गया था.

हालांकि, छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. पुलिस की शुरुआत जांच में पता चला है कि जिस छात्र की मौत हुई है वो पश्चिम विहार का रहने वाला था. मृतक छात्र की पहचान निखिल चौहान के रूप में की गई है.

Related Articles

Back to top button
Translate »